scorecardresearch
 

रणदीप हुड्डा को आया गुस्सा, बिना अवार्ड लिए लौट गए

बात पिछले हफ्ते (18 दिसंबर) की है. रणदीप हुड्डा को एक नामी अवॉर्ड फंक्शन में अवॉर्ड दिया जाना था. अब ऐसे में रणदीप का खुश होना लाजिमी था लेकिन यह दिन रणदीप के लिए खुशगवार ना होकर इतना बुरा रहा कि नाराज रणदीप बिना अवाॅर्ड लिए ही घर लौट आए.

Advertisement
X
Randeep Hooda
Randeep Hooda

बात पिछले हफ्ते (18 दिसंबर) की है. रणदीप हुड्डा को एक नामी अवॉर्ड फंक्शन में अवॉर्ड दिया जाना था. अब ऐसे में रणदीप का खुश होना लाजिमी था लेकिन यह दिन रणदीप के लिए खुशगवार ना होकर इतना बुरा रहा कि नाराज रणदीप बिना अवॉर्ड लिए ही घर लौट आए.

Advertisement

रणदीप से जुडे करीबी सूत्र की मानें तो हुआ यूं कि उस दिन हो रहे अवॉर्ड फंक्शन में सारी चीजें इतनी अव्‍यवस्थित थीं कि जिसे देखकर किसी को भी गुस्सा आ सकता था. रणदीप को अवॉर्ड फंक्शन के लिए शाम 7:30 बजे बुलाया गया था और उन्हें आश्वस्त किया गया था कि उन्हें रात 8:30 बजे तक अवॉर्ड दे दिया जाएगा लेकिन अपने बुलावे का इंतजार करते रणदीप रात 9 बजे तक सिर्फ इंतजार ही करते रहे. आखिरकार परेशान रणदीप बिना अवार्ड लिए ही घर लौट आए और उनका अवॉर्ड उनकी जगह पर किसी और ने लिया.

इस मामले पर रणदीप कहते हैं, 'जी हां यह बात सच है कि उस अवॉर्ड फंक्शन में मैं गया जरूर था लेकिन बिना अवॉर्ड लिए ही वापस आ गया. दरअसल मैं बोर हो गया था इसीलिए मैं वहां से उठकर चला आया. उसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता लेकिन इससे अधिक मैं वहां नहीं बैठ सकता था. फिलहाल वह अवॉर्ड मेरे पास है.

Advertisement
Advertisement