अनिल कपूर और अजय देवगन को सिल्वर स्क्रीन पर साथ लाने वाली फिल्म 'साढ़े साती' की शूटिंग फिर से आगे बढ़ा दी गई है. सूत्रों की मानें तो दोनों कलाकार फिलहाल अपनी बाकी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस कारण दोनों अभी साढ़े साती की शूटिंग के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक अजय और अनिल ने फिल्म 'टोटल धमाल' में भी काम किया है. इसी दौरान दोनों ने साढ़े साती में साथ काम करने का फैसला लिया. मौजूदा समय में अपने बिजी शेड्यूल की वजह से दोनों इस फिल्म के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं. इस वजह से फिल्म मेनेजमेंट के लिए ये एक बड़े सिरदर्द का सबब बना हुआ है कि वो फिल्म की शूटिंग कबसे शुरू करें.
नीरज पांडे बना रहे हैं 'चाणक्य' पर फिल्म, अजय देवगन करेंगे रोल
अनिल कपूर की फिल्म 'फन्ने खां' रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके बाद वो 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की शूटिंग शुरू करेंगे. इसके अलावा वो 'टोटल धमाल' का हिस्सा तो हैं ही साथ ही अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके बेटे हर्षवर्धन भी होंगे.
साथ आएंगे अजय देवगन और रणबीर कपूर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
दूसरी तरफ अजय देवगन की बात करें तो वो 'टोटल धमाल', 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' का हिस्सा हैं. उन्होंने हाल ही में नीरज पांडे की 'चाणक्य' और महान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक के लिए भी साइन किया है.
बता दें कि साढ़े साती की शूटिंग 55 दिन की रखी गई है. फिल्म की शूटिंग डेट निर्धारित करने की जद्दोजहद अभी जारी है.