अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी है. उन्होंने फिल्म राम लखन के 30 साल पूरे होने पर फैंस के लिए खास वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित एक साथ डांस करते हुए नज़र आए. इस वीडियो में अनिल और माधुरी ने फिल्म 'राम लखन' के मशहूर गाने 'माई नेम इज़ लखन' पर परफॉर्म किया.
अनिल कपूर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा 'माय नेम इज़ लखन' को 30 साल हो चुके हैं और ये बेहद खुशी की बात है कि लखन आज भी लोगों के चेहरे पर स्माइल ले आता है. उन्होंने माधुरी के वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, ये एक खास आकस्मिक लाभ है कि हम राम लखन की एनिवर्सिरी के मौके पर साथ में एक फिल्म कर रहे हैं. इनसे बेहतर इंसान के साथ इस माइलस्टोन को सेलेब्रेट करने के बारे में सोच भी नहीं सकता था.
Today marks #30YearsOfRamLakhan and dancing on this song brings back so many beautiful memories. It was fabulous working with the team of #RamLakhan 🙏🏼😇💖@AnilKapoor @SubhashGhai1 @bindasbhidu @SirPareshRawal @AnupamPKher pic.twitter.com/Cd6E9vEzEY
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) January 27, 2019
गौरतलब है कि अनिल कपूर ने इस फिल्म में लखन की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा फिल्म में लीड रोल माधुरी ने किया था. माधुरी ने इस फिल्म में राधा का किरदार निभाया था. फिल्म में अनुपम खेर ने माधुरी के पिता की भूमिका निभाई थी. फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'माय नेम इज़ लखन' बेहद लोकप्रिय हुआ था.
इस फिल्म को सुभाष घई ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था. सुभाष ने इससे पहले जैकी श्रॉफ को फिल्म हीरो से लॉन्च किया था. गौरतलब है कि राम लखन के अलावा अनिल और माधुरी कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. अनिल और माधुरी ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था. उन्होंने परिंदा, लज्जा, राम लखन, बेटा, धारावी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था.