बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टरों में शुमार अनिल कपूर सोमवार को अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. करीब चार दशकों से वे फिल्मों में सक्रिय हैं. 62 साल की उम्र में भी जो चार्म और फ्रेशनेस उनके अंदर है वैसी आज कि युवा पीढ़ी में मिलनी बहुत मुश्किल है. उनके जन्मदिन के मौके पर सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. साथ में इमोशनल नोट भी लिखा है.
सोनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा. ये साल हम दोनों के लिए यादगार रहा. पिछले 10 सालों में पहली बार ऐसा हुआ कि मैंने आपके साथ स्क्रीन शेयर की और आपकी कोस्टार रही. इसी साल आप मेरी शादी के भी साक्षी बने. ये सब अपने आप में कितना संपूर्ण था."
"मजबूत और खूबसूरत एक ही समय पर. मैं शुक्रगुजार हूं कि आपने मुझे प्यार करना, सिखाया, मुझे तहजीब सिखाई. आपकी तरबियत मेरे संस्कारों में शामिल है. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं."
सोनम कपूर अपने पिता के साथ एक खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. सोनम ने 8 मई, 2018 को बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की. इस दौरान अनिल कपूर काफी खुश नजर आए. कई सारे इंटरव्यू में उन्होंने अपनी खुशी जाहिर भी की.
बता दें कि अनिल कपूर और सोनम पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा है. फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला भी अहम रोल में हैं. फिल्म साल 2019 में रिलीज होगी.
आज अनिल कपूर के बर्थडे पर फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया है. फोटो में फिल्म में दोनों कलाकारों के रोल की झलक देखने को मिल रही है.