अनिल कपूर की दोनों बेटियां सोनम और रिया फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. सोनम जहां एक्ट्रेस हैं, वहीं रिया फिल्म प्रोड्यूसर हैं. खूबसूरती के मामले में रिया कपूर सोनम से कम नहीं हैं. हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने बतौर एक्ट्रेस अपना करियर क्यों शुरू नहीं किया? तो रिया ने इसका जवाब विस्तार से दिया. रिया ने कहा कि इसके लिए उन्हें पापा अनिल कपूर ने मना किया था.
हाल ही में सेलेब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण में जब करण जौहर ने रिया से पूछा कि उन्होंने कि क्या कभी अनिल कपूर ने उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए नहीं कहा? रिया ने जवाब में कहा- "मैं आपको ठीक उसी तरह नहीं बता सकती, जैसा मेरे पिता ने कहा था, क्योंकि उन्होंने किसी का नाम लिया था. वे इस बात को लेकर डरे हुए थे कि मैं हीरोइन की सिस्टर बनकर न रह जाऊं, या उसकी प्रतिभा के पीछे न छिप जाऊं. वेकअप सिड के सेट पर पहले ही दिन मुझे पता चल गया था कि मैं एक्ट्रेस नहीं बन सकती. "
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जब करण ने पूछा कि क्या ऐसा इसलिए कि कोंकणा सेन शर्मा का मेकअप और बालों को लेकर बुरा एक्सपीरियंस रहा? उन्होंने कहा- "नहीं मैं इस लंबी प्रक्रिया के बीच नहीं आ सकती. मैं काफी कंट्रोल फ्रीक हूं." बता दें कि रिया ने फिल्म आयशा से 2010 में बतौर प्रोड्यूसर करियर शुरू किया था. उन्होंने 2014 में आई फिल्म खूबसूरत भी प्रोड्यूस की थी, इसमें उनकी बहन सोनम कपूर नजर आई थीं.
सोनम कपूर की फिल्म में ये एक्ट्रेस करेंगी उनकी लव इंटरेस्ट का रोल?
फिल्मों के अलावा रिया एक क्लोदिंग लाइन भी चलाती हैं. जिसका नाम रियासन है. रिया ने जून 2018 में आई फिल्म वीरे दी वेडिंग को-प्रोड्यूस की थी. इसमें सोनम कपूर, करीना कपूर और स्वरा भास्कर नजर आई थीं.