बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सभी कलाकार अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखते हैं. उम्र कोई भी हो, स्थिति कैसी भी हो, लेकिन अपनी फिटनेस को बेहतरीन रखने पर सभी का जोर होता है. बॉलीवुड में ऋतिक रोशन को सबसे फिट एक्टर्स में से एक माना जाता है. उनकी बॉडी से लेकर वर्कआउट तक, सबकुछ फैन्स को मोटिवेट करता है. लेकिन इस समय ऋतिक रोशन किसी और की बॉडी देख इंप्रेस हो गए हैं.
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की जिन्होंने इस लॉकडाउन में अपनी बॉडी पर काफी काम किया है. एक्टर ने खूब पसीना बहाया है और अपनी फिटनेस से सभी को हैरान किया है. अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी कई फोटोज शेयर की हैं. उनका बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान रह गया है. उन्हीं में से एक कलाकार हैं ऋतिक रोशन जो एक्टर से खासा इंप्रेस नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
अनिल की फिटनेस देख ऋतिक हैरान
उम्र के इस पड़ाव पर अनिल कपूर की ये फिटनेस देख ऋतिक उनके कायल हो गए हैं. वो उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं-बस बाकी सब तो खत्म. अब ऋतिक का ये कहना बड़ी बात है क्योंकि हर कोई उनकी फिटनेस को देख ऐसा बोलता है. लेकिन अब ऋतिक का अनिल के लिए ये कहना दिखा रहा है कि उन्हें अपनी जिंदगी में कोई नया रोल मॉडल मिल गया है. वो अनिल कपूर की फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे. वैसे बॉलीवुड के दूसरे सेलेब्स भी अनिल कपूर की तारीफ कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी से लेकर सुनील शेट्टी तक, हर कोई एक्टर का ये नया अंदाज पसंद कर रहा है.
KRK के नाम फ्लॉप का रिकॉर्ड, वो मौके जब बेतुके बयानों से विवादों में रहे
लखनऊ में शिल्पा शेट्टी के नाम पर धोखाधड़ी, लगाया करोड़ों का चूना, केस दर्ज
लॉकडाउन में हुआ ट्रांसफॉर्मेशनमालूम हो कि देश में जब लॉकडाउन लगा, अनिल कपूर ने अपनी फिटनेस पर खासा जोर दिया. जिम जरूर बंद रहे लेकिन एक्टर ने इसे अपनी फिटनेस पर हावी नहीं होने दिया. उन्होंने घर पर ही वर्कआउट कर बेहतरीन बॉडी बना डाली है. उन्होंने दूसरों को भी ऐसा करने की अपील की है. उन्होंने सभी से अपनी फिटनेस का ध्यान रखने के लिए कहा है. वर्क फ्रंट पर अनिल कपूर को पिछली बार फिल्म मलंग में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत परफॉर्म किया था, लेकिन सभी ने एक्टर की एक्टिंग की तारीफ की थी.