scorecardresearch
 

ऑस्कर अवॉर्ड शो में जाने से पहले अन‍िल कपूर को सुननी पड़ी थी पत्नी की डांट

बॉलीवुड के ब‍िंदास हीरो अन‍िल कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा हाल ही में र‍िलीज हुई है. फिल्म में पहली बार अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर के ऑनस्क्रीन प‍िता की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सुनीता संग अन‍िल कपूर
सुनीता संग अन‍िल कपूर

Advertisement

बॉलीवुड के ब‍िंदास हीरो अन‍िल कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा हाल ही में र‍िलीज हुई है. फिल्म में पहली बार अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर के ऑनस्क्रीन प‍िता की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म अपने सब्जेक्ट की वजह से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म प्रमोशन के दौरान अन‍िल कपूर ने 10 साल पहले ऑस्कर समारोह में शामिल होने से जुड़ा एक द‍िलचस्प किस्सा सुनाया. अन‍िल ने बताया, इतने बड़े अवॉर्ड शो में जाने से पहले मुझे अपनी पत्नी सुनीता से जमकर डांट सुननी पड़ी थी.

अन‍िल कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया, " ऑस्कर नाइट से पहले मैं अपनी पत्नी सुनीता और बेटी सोनम के साथ चर्चा कर रहा था. उस दौरान मुझे नींद नहीं आ रही थी. मैंने कहा, मुझे सोने दो... तभी सुनीता ने जोर से डांट लगाई और कहा, ऑस्कर छोड़ो, पहले मुझे सुनो. उस द‍िन भी मेरा परिवार ही मेरी पहली प्राथमिकता था. अनिल कपूर ने बताया, 'जिस समय उन्हें ऑस्कर के लिए बुलाया गया, तब बस यही द‍िल कर रहा था कि कि राम लखन गाने के स‍िग्नेचर स्टेप के साथ एंट्री करूं. लेकिन यह करना ऑस्कर के प्रोटोकॉल के खिलाफ होता इसलिए मैंने वह नहीं किया. लेकिन बाद में मैंने अपनी खुशी अच्छे से सेलिब्रेट किया.

Advertisement

View this post on Instagram

‪#30yearsofRamLakhan & it's been one of my greatest joys to watch Lakhan continue to bring a smile to people's faces, & and a dance in their steps...I'm not one to look back & ponder, but as I move forward to new avenues, I'm grateful for the choices that got me here...#LakhanFTW!‬

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

View this post on Instagram

#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga jaise strong, loving, boss lady... @kapoor.sunita my lifeline, my heart, my home! Share your stories of the special women in your life... Ek Ladki Ko Dekha toh kaisa laga... Looking forward to your stories @rajkummar_rao @arjunkapoor @varundvn @riteishd

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

बता दें साल 2008 में आई 'स्लमडॉग मिलियनेयर' फिल्म को 2009 में ऑस्कर अवॉर्ड द‍िया गया था. इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ देव पटेल, फ्रीडा पिंटो, मधुर मित्तल और इरफान खान जैसे बड़े स्टार शामिल थे. इस फिल्म का निर्देशन डैनी बॉयल ने किया था.

अनि‍ल कपूर की 1 फरवरी को र‍िलीज हुई फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा बॉक्स ऑफ‍िस पर 13 करोड़ की कमाई कर चुकी है. फिल्म की कहानी समलैंगि‍क र‍िश्तों पर आधार‍ित है.

Advertisement
Advertisement