आज मॉडल एक्टर लीजा हेडन का जन्मदिन है जिनके काम को आइफा में बेस्ट फिल्म का खिताब जीतने वाली फिल्म 'क्वीन' में काफी सराहा गया था. आइये जानते हैं लीजा के बारे में कुछ खास बातें:
1. लीजा हेडन का जन्म 17 जून 1986 को चेन्नई में हुआ था. इनके पिता वेंकट मलयाली और मां ऐना हेडेन ऑस्ट्रेलिया की हैं.
2. लीजा हेडन का पूरा नाम 'एलिजाबेथ मेरी हेडेन' है.
3. लीजा 2007 में मुंबई में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया और यूएसए में रहती थी.
4. लीजा 18 साल की उम्र में एक योग टीचर बनना चाहती थीं, लेकिन अपनी फ्रेंड कहने पर उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाने की सोंची.
5. भारत में आकर मॉडलिंग के साथ-साथ लीजा ने कई विज्ञापन भी किये उनमें से एक रितिक रोशन के साथ भी था.
6. लीजा को अनिल कपूर ने एक कॉफी शॉप में देखा था, फिर कुछ दिनों बाद उन्हें अनिल कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म 'आयशा' में आरती मेनन का रोल ऑफर हुआ. इस किरदार की तैयारी के लिए लीजा ने न्यूयॉर्क जाकर 3 महीने तक एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली और बाद में मुंबई आकर हिंदी भी सीखी.
7. 'आयशा' फिल्म के बाद लीजा ने संजय दत्त की फिल्म 'रास्कल्स ' में भी एक अहम भूमिका निभायी थी.
8. लीजा हेडन का काम फिल्म 'क्वीन ' में काफी सराहा गया जहां वो कंगना के साथ एक सिंगल मदर के किरदार में थी.
9. लीजा हेडन 'भरतनाट्यम ' में पारंगत हैं और उन्होंने शामक डावर के डांस स्कूल से 5 साल तक डांस की भी शिक्षा ली है.
10. लीजा हेडन 2013 से 2014 तक बिजनेसमैन करन भोजवानी के साथ रिलेशनशिप में थी फिर बाद में दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया.