scorecardresearch
 

मुंबई के रेस्टोरेंट में अनिल कपूर के नाम पर 'लखन झक्कास बिरयानी'

मुंबई के रेस्टोरेंट में अनिल कपूर के मशहूर फिल्मी करेक्टर राम लखन पर एक बिरयानी का नाम रखा है. लखन झक्कास बिरयानी को उनके पूर्व शेफ ने शेयर किया है.

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर

Advertisement

मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अनिल कपूर के मशहूर फिल्मी करेक्टर राम लखन पर एक बिरयानी का नाम रखा गया है. भिंडी बाजार नाम के इस रेस्टोरेंट में लखन झक्कास बिरयानी को इंट्रोड्यूस किया गया है.

एक्टर के नाम पर लाई गई इस डिश को नए साल के मौके पर मेन्यू में शामिल किया गया था. सबसे मजेदार बात यह है कि डिश को एक्टर के पूर्व शेफ ने शेयर किया. 

सलमान की फिल्म में कैदी बने अनिल कपूर, तस्वीरों में देखें 'झक्कास' लुक

इस डिश के बारे में जब अनिल कपूर से बात की गई तो उन्होंने कहा, हां मैंने भी लखन झक्कास बिरयानी के बारे में सुना है. जिसने मुझे बहुत सरप्राइज किया. मुझे खुशी है लखन के रोल को लोग आज भी इतनी शिद्दत से चाहते हैं.

बता दें, इसी रेस्टोरेंट में लोग कई सालों से संजय दत्त के नाम पर शुरू हुई संजू बाबा चिकन के लजीज स्वाद का लुत्फ उठा रहे हैं. इस फेहरिस्त में अब अनिल कपूर भी शामिल हो गए हैं. देखना है उनके नाम पर शुरू हुई इस बिरयानी का स्वाद लोग कितना पसंद करते हैं.

Advertisement

1 जून को होगी 'वीरे दी वेडिंग', सोनम बोलीं- डेट नोट कर लो

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह अपनी आगामी फिल्म फन्ने खां की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वह कई सालों के बाद फिर से ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. राजकुमार राव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. इसके अलावा वह सलमान खान के साथ रेस-3 में काम करेंगे. माधुरी, अजय देवगन के साथ टोटल धमाल में भी दिखेंगे.  

Advertisement
Advertisement