scorecardresearch
 

सोनम के फोन में झांकते हुए दिखे अनिल कपूर, 'बॉयफ्रेंड' ने दिया ये जवाब

सोशल मीडिया पर अनिल कपूर और सोनम कपूर की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अनिल अपनी बेटी के मोबाइल में झांकते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर, अनिल कपूर
सोनम कपूर, अनिल कपूर

Advertisement

सोशल मीडिया पर अनिल कपूर और सोनम कपूर की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अनिल अपनी बेटी के मोबाइल में झांकते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है. उसका कैप्शन लिखा है- ओवर प्रोटेक्टिव पापा कैमरे में कैद हो गए. मैं अपराधी हूं.

Over protective father caught on camera! I guess I am guilty as charged :p @sonamkapoor #Repost @instantbollywood (@get_repost) ・・・ Guns don’t kill people… dads with pretty daughters do. . . . 📷 - Vogue.in #Instantbollywood #Instabollywood #bollywood #sonamkapoor

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

उनके इस पोस्ट पर सोनम के 'बॉयफ्रेंड' आनंद आहूजा ने अनिल, उनकी पत्नी सुनिता और सोनम को टैग करते हुए लिखा है- इसकी पूरी अनुमति है.

यह तस्वीर वॉग वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड के दौरान ली गई थी. सोनम को Vogue & IWC Fashion Icon Of The Year का अवॉर्ड मिला है. यह अवॉर्ड उन्हें अनिल कपूर ने ही दिया.

Advertisement

बॉलीवुड के कैसेनोवा रणबीर कपूर इन एक्ट्रेसेज को कर चुके हैं डेट

फिल्मों की बात करें तो सोनम फिलहाल 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर हैं. फिल्म को सोनम की बहन रिया कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं.

इसके बाद सोनम, अक्षय कुमार के साथ 'पैडमैन' में भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement