बॉलीवुड के 'झकास' एक्टर अनिल कपूर इन दिनों जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' में काम कर रहे हैं. हाल ही में अनिल कपूर का इस फिल्म में सामने आया. अनिल फिल्म में एक उम्रदराज शख्स मिस्टर मेहरा का किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म 'दिल धड़कने दो' को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी रीमा कागती ने लिखी है. फिल्म में अनिलस कपूर के अलावा बॉलीवुड के कई बड़े दिग्गज एक्टर भी शामिल हैं, जिसमें अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, रनवीर सिंह शामिल हैं.
फिल्म की कहानी एक पंजाबी फैमिली के क्रूज पर जाने की है. फिल्म की शूटिंग पिछले साल बार्सिलोना और भारत में हो चुकी है और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले यह फिल्म 5 जून 2015 को रिलीज होगी.