scorecardresearch
 

अनिल-सुनीता का 'ओल्ड स्कूल रोमांस' कैमरे में हुआ कैद, र‍िया ने किया ये कमेंट

अनिल कपूर और सुनीता की लव स्टोरी आज भी बेहद रोमांट‍िक है. अपनी लव स्टोरी को बंया करते हुए अनिल कपूर ने एक पोस्ट किया.

Advertisement
X
सुनीता के साथ अन‍िल कपूर
सुनीता के साथ अन‍िल कपूर

Advertisement

अनिल कपूर और सुनीता की लव स्टोरी आज भी बेहद रोमांट‍िक है. अपनी लव स्टोरी को बंया करते हुए अनिल कपूर ने एक पोस्ट किया. अन‍िल ने ल‍िखा, सुनीता को मैसेज करते हुए मेरी ये तस्वीर सूरज व्यास ने क्ल‍िक की. वो 10 द‍िन बाद ऑस्ट्रेल‍िया से वापस आ रही हैं. मैं आपको बता नहीं सकता कि बीते द‍िन कितने लंबे थे.

A candid shot captured by #SurajVyas @suraj13 ,while I was messaging the love of my life @kapoor.sunita!! She’s coming home from Austria after 10 days tonight and I can't tell you how long these days have been! #OldSchoolRomance

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

दरअसल अन‍िल कपूर कि ये तस्वीर ईद पार्टी के दौरान की है. जब वो पार्टी से हटकर पत्नी सुनीता कपूर को मैसेज करते हुए कैमरे में कैद हो गए. अन‍िल की इस तस्वीर पर उनकी बेटी र‍िया कपूर ने अन‍िल को कहा, डैड आप बेहतरीन हैं. इस पर अन‍िल के कहा, डार्लिंग... तुम भूल गईं, बहुत बेहतरीन जोड़ना.

Advertisement

अन‍िल कपूर ने इन तस्वीर को ओल्ड स्कूल रोमांस टैग दिया है. बता दें अन‍िल कपूर और सुनीत की जोड़ी बतौर परफेक्ट कपल बॉलीवुड में पहचानी जाती है. अनि‍ल कपूर इन दिनों रेस 3 की सफलता के साथ वीरे दी वेड‍िंग की कमाई का जश्न मना रहे हें. रेस 3 ने 4 द‍िन में 120 करोड़ की कमाई कर ली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement