पिछले साल इसी तारीख को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी ने इस संसार को अलविदा कह दिया. उन्होंने दुबई के एक होटल में अंतिम सांस ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बाथटब में डूब जाने से उनकी मौत हुई. उनकी पहली बरसी पर एक्टर अनिल कपूर ने भी श्रीदेवी को याद किया.
अनिल कपूर ने रविवार को अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की तस्वीर भगवान के चरणों में रखी हुई है. तस्वीर के साथ कैप्शन में श्रीदेवी ने लिखा, "एक न बरदाश्त किया जा सकने वाला नुकसान सिर्फ यादों के द्वारा बरदाश्त किया जा सकता है."
अनिल ने लिखा, "हम तुम्हें बहुत याद करते हैं श्रीदेवी. बहुत ज्यादा." बता दें कि श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी अपनी मां की बरसी से एक दिन पहले एक तस्वीर शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने इमोशनल मैसेज शेयर किया था. जाह्नवी ने लिखा, "मेरा दिल हमेशा भारी हो जाता हैं, लेकिन हमेशा मैं स्माइल करती हूं क्योंकि आप इसमें हो."An unbearable loss is only made bearable through fond memories...We miss you #Sridevi. A whole lot. pic.twitter.com/JxN4Ditsno
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 24, 2019
View this post on Instagram
My heart will always be heavy. But I’ll always be smiling because it has you in it.
Advertisement
मालूम हो कि जाह्नवी कपूर की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म धड़क की रिलीज को लेकर श्रीदेवी बहुत उत्सुक थीं लेकिन फिल्म रिलीज हो पाती उससे पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. श्रीदेवी के पति बोनी कपूर इस मौके पर बहुत ज्यादा भावुक नजर आए थे.
View this post on Instagram