अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई है. दोनों स्क्रीन पर भले ही रोमांस करते दिखे हों, लेकिन निजी जिंदगी में अनिल कपूर अपनी भाभी श्रीदेवी का बेहद सम्मान करते थे. हाल ही में अनिल कपूर ने श्रीदेवी से जुड़ी कुछ यादें साझा कीं.
अनिल कपूर जितेंद्र के साथ रियलिटी शो डांस प्लस के स्पेशल एपिसोड में पहुंचे थे. इस स्पेशल एपिसोड में श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान अनिल ने श्रीदेवी को लेकर कई बातें जाहिर कीं. अनिल ने बताया कि वह जब भी अपनी भाभी श्रीदेवी से मिलते, उनके पैर छूते थे और जब भी वह ऐसा करते थे श्रीदेवी को बहुत ही असहज लगता था.
IFFI: श्रीदेवी को याद कर रोए बोनी, कहा- समझ ही नहीं आया क्या हुआ
श्रीदेवी के साथ अनिल कपूर मिस्टर इंडिया, लम्हे, चालबाज, जुदाई सहित कई फिल्मों में नजर आए. श्रीदेवी की शादी अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर से 2 जून 1996 को हुई थी.
बता दें कि श्रीदेवी का इसी साल 24 फरवरी को निधन हो गया था. वह दुबई में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं और वहां एक हादसे में उनका निधन हो गया था.