scorecardresearch
 

कैसा था बेटी सोनम संग स्क्रीन शेयर करना? अनिल कपूर ने बताया

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga फिल्म को शैली चोपड़ा धार ने डायरेक्ट किया है. सोशल मीडिया पर लोग सोनम कपूर के बोल्ड सब्जेक्ट पर फिल्म करने की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
अनिल कपूर (इंस्टाग्राम)
अनिल कपूर (इंस्टाग्राम)

Advertisement

सोनम कपूर और अनिल कपूर के अभिनय से सजी फिल्म ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' रिलीज हो चुकी है. क्रिटिक्स और दर्शकों ने मूवी को शानदार रिस्पॉन्स दिया है. सोनम कपूर की फिल्म में समलैंगिक रिश्ते को दिखाया गया है. अलग कंटेंट की वजह से फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. ELKDTAL से जुड़ी खास बात ये है कि मूवी में पहली बार अनिल कपूर और सोनम कपूर साथ आए.

फिल्म की रिलीज के बाद अनिल कपूर ने ट्विटर पर बेटी के साथ काम करने के अनुभव का खुलासा किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''इससे पहले सोनम मुझे तुम पर कभी इतना गर्व नहीं हुआ. बेटा आपके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. आज हम अपना प्यार तुम्हें सौंप रहे हैं, हमारी ऑडियंस को.'' इस इमोशनल कैप्शन के साथ अनिल कपूर ने एक फोटो कोलाज शेयर किया है. जिसमें एक्टर अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कोलाज में सोनम कपूर के बचपन की कई तस्वीरें शामिल हैं. ELKDTAL देखने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने मूवी को तारीफ की है. अक्षय कुमार ने फिल्म को Brilliant बताया है. इसके अलावा मनीषा कोइराला, रिया कपूर, रकुल प्रीत, करण जौहर, ट्विंकल खन्ना, फराह खान जैसे सितारे ने सोनम-अनिल-राजकुमार राव के एक्टिंग की सराहना की है.

बता दें, मूवी को शैली चोपड़ा धर ने डायरेक्ट किया है और विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस. मूवी के 2 ट्रेलर रिलीज हुए थे. दूसरे ट्रेलर से मूवी के सीक्रेट का खुलासा हो गया था. सोशल मीडिया पर लोग सोनम कपूर के बोल्ड सब्जेक्ट पर फिल्म करने की तारीफ कर रहे हैं. ELKDTAL को देखने के बाद फैंस का कहना है कि ये फिल्म रोंगटे खड़े कर देने वाली है.

Advertisement
Advertisement