scorecardresearch
 

सक्सेसफुल करियर, कभी एक्टिंग स्कूल के टेस्ट में फेल हुए थे अनिल कपूर

अन‍िल कपूर ने किया खुलासे, कभी एक्ट‍िंग स्कूल के एग्जाम में हुआ था फेल, शुरुआती द‍िनों में पैसों के लिए करता था फिल्में साइन.

Advertisement
X
अन‍िल कपूर
अन‍िल कपूर

Advertisement

बॉलीवुड के फन्ने खां अन‍िल कपूर बीते 47 सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. बात उनके लुक्स की करें तो एक्टर की फिटनेस के आगे नए स‍ितारे भी फेल हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अन‍िल कपूर के बेमिसाल फिल्मी सफर पर बातचीत की. उनसे पूछा गया कि आप पर बायोप‍िक कब बनेगी. इस सवाल पर अन‍िल कपूर बोले, "मेरी बायोपिक नहीं बन सकती है. मैंने पूरी लाइफ ब‍िना किसी कॉन्ट्रोवर्सी के गुजारी है, एक फिल्म में के लिए उसमें कोई मसाला नहीं है. ये बहुत बोर‍िंग होगी."

Fanney Khan Review: अनिल-राजकुमार की दमदार एक्टिंग, कमजोर कहानी

अन‍िल कपूर ने बताया, "मैंने शुरुआती दौर में कई फिल्में महज चंद पैसे कमाने के लिए की हैं. बाद में मुझे इस बात का पछतावा हुआ, इस गलती को सुधारने के बाद मैंने कभी स‍िर्फ पैसों के लिए फिल्म साइन नहीं की" 

Advertisement

जब एक्ट‍िंग स्कूल में फेल हुए थे अन‍िल कपूर

बेबाक और कूल अंदाज में रहने वाले झक्कास एक्टर ने भी लाइफ में असुरक्ष‍ित महसूस किया है. इस बात का खुलासा अन‍िल ने किया और बताया, "जब मैं FTII पुणे में ल‍िख‍ित परीक्षा में फेल हुआ तब बहुत झटका लगा. मैंने इंस्टीट्यूट के इंचार्ज ग‍िरीश करनाड से भी बात की, आख‍िर एक्टिंग और एग्जाम का क्या र‍िलेशन है? उन्होंने जवाब में बस इतना कहा कि नियम तो न‍ियम होता है. "

अन‍िल ने बताया, "आख‍िर में र‍िजल्ट ये था कि मैं फेल हो गया था. आज जब खुद को देखता हूं तो खुशी होती है. लेकिन मैं उन लोगों की तरफ भी देखना नहीं भूलता जो उस एग्जाम में पास हुए थे"

अन‍िल कपूर की फ‍िल्म फन्ने खान 3 अगस्त को र‍िलीज हुई है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफ‍िस पर मिला-जुला र‍िस्पांस मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement