बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर और उनकी वाइफ सुनीता की शादी को 19 मई को 33 साल पूरे हो गए और इस मौके पर उनकी छोटी बेटी रेहा कपूर ने अपने अंदाज में खास बना दिया.
बता दें कि अनिल और सुनीता की शादी को आज पूरे 33 साल हो गए है. अनिल कपूर और सुनीता कपूर जिनकी शादी 19 मई, 1984 में हुई थी. इस मौके पर उनकी बेटी रेहा ने इंस्टा अकाउंट पर इन दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि Happy anniversary parents.
माइक्रोमैक्स के ब्रांड एंबेसडर बने अनिल कपूर
काफी दिलचस्प बात है कि सुनीता कपूर स्ट्रगलिंग के दिनों में अनिल कपूर के पास पैसे होने पर उनका खर्च उठाती थी. बहुत कम लोग जानते होंगे कि सुनीता के प्यार में पागल अनिल ने दोस्तों की सलाह पर दो बार शादी पोस्टपॉन्ड भी कर दी थी. दोनों के तीन बच्चे हैं, सोनम कपूर, रेहा और हर्षवर्धन कपूर.