हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर फिल्मों में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पिछले चार दशक से भारतीय दर्शकों पर एकतरफा राज करने वाले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन की ग्रैंड लॉचिंग राकेश ओमप्रकाश मेहरा की लव स्टोरी 'मिर्जिया' से होने जा रही है.
यह फिल्म सात अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. हर्ष काफी समय से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं. अनिल कपूर को कई बार कहते सुना गया है कि हर्ष की सिनेमाई समझ बेहद अच्छी है.
सूत्र बताते हैं कि अनिल और हर्ष में जबरदस्त बॉन्डिंग है और दोनों अपने फिल्मों की समझ को बहुत शेयर करते हैं. बता दें कि अनिल कपूर ने हर्ष के सुझाव के बाद ही 'स्लमडॉग मिलिनेयर' और 'दिल धड़कने दो' साइन की थी.