अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि उनके करियर की शुरुआत में उनकी सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि वह कैमरे के सामने मुस्कुरा नहीं पाते थे. रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'हिचकी' के निर्माता ने दिग्गजों से उनकी अनकही कमजोरियों को साझा करने के लिए फिल्म का अनोखे तरीके से प्रचार किया.
अनिल ने कहा, जब मैंने करियर की शुरुआत की, तो मुझे बताया गया कि मेरी आंखें बहुत छोटी हैं और जब मैं हंसता हूं तो ये और छोटी हो जाती है. इसके चलते मैं अपनी मुस्कान को लेकर सचेत हो गया. मैंने खुलकर हंसना बंद कर दिया और अपनी प्राकृतिक मुस्कान को छिपाता, लेकिन बाद मैंने 'हिचकी' पर काबू पाया. उन्होंने कहा, "मैंने यह चिंता छोड़ दी कि मेरी आंखें छोटी दिखती हैं और मैं खुलकर हंसता. अब, मैं हमेशा हंसता हूं. सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्मस बैनर के तहत मनीश शर्मा द्वारा निर्मित 'हिचकी' 23 मार्च को रिलीज होगी.
जब सलमान का ये आपत्तिजनक कमेंट सुनकर कटरीना हो गईं हैरान
अनिल कपूर से पहले हाल ही में कटरीना ने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी के प्रमोशन के दौरान अपनी हिचकी का राज खोला. उन्होंने बताया कि कभी मेरे डांस के बारे में सलमान खान ने कहा था कि वे जीरो डांसर हैं. कटरीना ने इसे अपनी लाइफ की सबसे बड़ी हिचकी बताया. उन्होंने आगे बताया कि ये बात फिल्म वांटेड की है. सलमान किसी से कह रहे थे कि कटरीना डांसर के रूप में जीरो है.
कटरीना ने बताया कि तेलुगु फिल्म वेंकटेश के दौरान भी कोरियोग्राफर उनका डांस देखकर हैरान हो गए थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा. फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने कटरीना को डांस टीचर के पास जाने की सलाह दी थी. कटरीना कथक गुरु वीरू कृष्णन से भी हर दिन सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक ट्रेनिंग लेती थीं. कटरीना ने बताया कि डांस के प्रति उनका आत्मविश्वास बॉस्को सीजर ने बढ़ाया, उन्होंने कटरीना को 2008 में फिल्म रेस में डांस का मौका दिया. इसके बाद कटरीना कई फिल्मों में डांस करती नजर आईं.