scorecardresearch
 

जांबाज के 34 साल पूरे, अनिल कपूर ने इस अंदाज में किया फिरोज खान को याद

अनिल कपूर ने ट्विटर पर इस फिल्म से अपनी, डिंपल कपाड़िया और फिरोज खान की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने फिरोज खान को एक बेहद स्टायलिश और शेरदिल फिल्ममेकर बताया.

Advertisement
X
अनिल कपूर, डिंपल कपाड़िया और फिरोज खान
अनिल कपूर, डिंपल कपाड़िया और फिरोज खान

Advertisement

अनिल कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के सहारे फैंस से कनेक्टेड रहते हैं. यंग टैलेंट की तारीफ करने के साथ ही वे अक्सर थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर करते हैं. हाल ही में उनका एक पोस्ट सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल अनिल कपूर ने अपनी फिल्म जांबाज के 34 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट के सहारे बीते दौर के मशहूर एक्टर फिरोज खान को याद किया है.

अनिल कपूर ने ट्विटर पर इस फिल्म से अपनी, डिंपल कपाड़िया और फिरोज खान की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने फिरोज खान को एक बेहद स्टायलिश और शेरदिल फिल्ममेकर बताया. उन्होंने ये भी कहा कि फिरोज खान के साथ काम करना उनके लिए बेहद यादगार अनुभव रहा और उनका नेचर बच्चों के जैसा था. गौरतलब है कि जांबाज साल 1986 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के सॉन्ग्स को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement

फिरोज खान की आखिरी फिल्म में भी साथ दिखे थे अनिल कपूर

गौरतलब है कि फिल्म वेलकम फिरोज खान की आखिरी फिल्म थी. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के रिलीज होने के दो साल बाद फिरोज का लंग कैसर के चलते निधन हो गया था. इस फिल्म में भी फिरोज और अनिल कपूर साथ नजर आए थे. अनिल कपूर और फिरोज खान के अलावा इस फिल्म में नाना पाटेकर, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ जैसे सितारे नजर आए थे. फिरोज खान ने साल 2009 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Advertisement
Advertisement