scorecardresearch
 

बेटियों की खातिर अनिल कपूर ने शूटिंग से लिया ब्रेक

सोनम कपूर और रिया कपूर के डैड ऐक्टर अनिल कपूर ने अपनी बेटियों की फिल्म खूबसूरत के ट्रेलर के रफ कट को देखने के लिए शूटिंग से ब्रेक ले लिया. वे स्पेन में शूटिंग कर रहे थे. खूबसूरत पहली फिल्म है जिसे डिज्नी और रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर अौर अनिल कपूर
सोनम कपूर अौर अनिल कपूर

सोनम कपूर और रिया कपूर के डैड ऐक्टर अनिल कपूर ने अपनी बेटियों की फिल्म खूबसूरत के ट्रेलर के रफ कट को देखने के लिए शूटिंग से ब्रेक लिया. वे स्पेन में शूटिंग कर रहे थे. खूबसूरत पहली फिल्म है जिसे डिज्नी और रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

सूत्र बताते हैं, 'वे अपनी बेटियों की फिल्म से काफी गहरे तक जुड़े हुए थे. फिल्म में सोनम लीड रोल में हैं. वे फिल्म को लेकर लगातार अपनी राय साझा कर रहे थे, यह राय चाहे फिल्म को मार्केट करने को लेकर हो या फिर पोस्टर्स पर.'

अनिल कूपर यूरोपीय क्रूजर लाइनर पर जोया अख्तर की अगली फिल्म दिल धड़कने दो की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग से ब्रेक लेकर जैसे ही अनिल कपूर प्रोड्क्शन हाउस के दफ्तर पहुंचे तो रिया और सोनम हैरत में रह गईं. रिया कहती हैं, 'फिल्म का रफ कट ट्रेलर देखने के लिए इतनी दूर से डैड का आना वाकई दिलचस्प है और वे बहुत ही अच्छे हैं. उन्हें यह काफी पसंद आया.'

Advertisement
Advertisement