अनिल कपूर फिलहाल अपनी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के जरिए चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म को क्रिटिक्स का साथ मिला है और माना जा रहा है कि फिल्म माउथ पब्लिसिटी के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर सकती है. वे इस फिल्म के साथ ही अपनी बेटी सोनम के साथ पहली बार काम कर रहे हैं. वे फिल्म के प्रमोशन्स में भी जोर-शोर से जुटे हुए हैं. हाल ही में फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी एक अतरंगी तस्वीर के बारे में बात की. अनिल ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.
अनिल पहले इस तस्वीर को देखकर हंसे फिर बोले, 'आजकल हर कोई मुझे बोलता है कि रणवीर सिंह कितना बड़ा स्टार है. वो ऐसे कपड़े पहनता है, वैसे कपड़े पहनता है. उसका स्टायल बहुत जबरदस्त है. मैं उन्हें बोलता हूं कि देखो यार, तुम्हारा बाप सामने खड़ा हुआ है.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
It takes some serious thinking to figure out weekend plans! 😉#Mubarakan it's #Friday!!
उन्होंने आगे कहा कि 'ये तस्वीर फिल्म 'इंसाफ की आवाज़' से ली गई है. ये वो दौर था जब मैं यश चोपड़ा के साथ फिल्म 'मशाल' कर रहा था. श्याम बेनेगल और अपर्णा सेन जैसे नॉन कमर्शियल डायरेक्टर्स के साथ मीटिंग कर रहा था. दरअसल मैं उस समय थियेटर एक्टिंग और आर्ट फिल्मों के जोन में था. लेकिन फिर मेरे पास इस कमर्शियल फिल्म का प्रस्ताव आया, मैंने शुरुआत में इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. लेकिन कई लोगों ने मुझे समझाया और आखिरकार मैंने सोचा कि मैं हूं तो एक एक्टर ही, तो मैंने इस फिल्म को चैलेंज की तरह लिया. उस दौर में फिल्मों का बजट काफी कम हुआ करता था. वो समय आज के दौर की तरह नहीं था कि हम डिजाइनर कपड़ों और जूतों में घूमते हैं. तस्वीर में नज़र आ रहे इन जूतों को पहनने में ही घंटों का समय लग जाता था. इस ड्रेस को आप होममेड ड्रेस भी कह सकते हैं.'
View this post on Instagram
Madness before the #MubarakanTrailer launch! There was NO calm before this storm 😂