scorecardresearch
 

टोटल धमाल 100 करोड़ के पार, अनिल कपूर बोले- और बेहतर करना चाहता हूं

हिंदी फिल्म उद्योग में लगभग 40 दशक से सक्रिय एक्टर अनिल कपूर का कहना है कि उनका लक्ष्य अपनी क्षमताओं को बढ़ाना और यह जानना है कि इसे कैसे बढ़ाया जाए.

Advertisement
X
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित

Advertisement

हिंदी फिल्म उद्योग में लगभग 40 दशक से सक्रिय एक्टर अनिल कपूर का कहना है कि उनका लक्ष्य अपनी क्षमताओं को बढ़ाना और यह जानना है कि इसे कैसे बढ़ाया जाए. अनिल ने नाटक, एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और सामाजिक फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई है. उन्होंने 'मिशन इंपॉसिबल : घोस्ट प्रोटोकॉल' और 'स्लमडॉग मिलेनियर' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.

जब अनिल से पूछा गया कि क्या उन्हें और कुछ करने की इच्छा है अनिल ने कहा, "मैं और बेहतर करना चाहता हूं, बेहतर होना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मानवीय क्षमताओं की कोई सीमा नहीं है और इसलिए हम सब उससे ज्यादा कर सकते हैं, जितना हम करते हैं. मेरे जीवन का लक्ष्य अपनी क्षमताओं को और बढ़ाना है."

View this post on Instagram

~ i just loved the way he doing this, he was like really tells her "hum aapke hain koun" 💙 - The interviewer reaction was definitely so me😭😂💙 also these two are just completely nailed this game!! 🙌😎 - Also I'm sorry, I realize the last time I posted something was like 3 days ago and today I'm just posted like 9 post😂 didn't mean to spam y'all but I just can't handle myself to not posted this🙏😂 - #madhuridixit #anilkapoor #madnil #bollywood #couple #madnil #totaldhamaal #bollywoodactor #bollywoodactress

Advertisement

A post shared by AKMD💛 (@madnil.fp) on

अनिल अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'टोटल धमाल' की सफलता से खुश हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है. अनिल ने कहा कि दर्शकों को कॉमेडी फिल्म पसंद करते देखना बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा, "इस फिल्म में हम सबने बहुत मेहनत की और यह मजे से भरी हुई है. जब तक हम आपको हंसाते हैं, तबतक यह एक अच्छा दिन रहता है. उम्मीद है कि फिल्म आगे भी अच्छा लोगों को हंसाएगी."

View this post on Instagram

#TotalDhamaal 9th Day Biz 1st WEEK - ₹94.55 Cr Fri - ₹4.75 Cr Sat - ₹7.02 Cr IN NETT - ₹106.32 Cr IN GROSS - ₹124.92 Cr #AjayDevgn #AnilKapoor #MadhuriDixit #boxoffice #day9 #collections

A post shared by Check Box Office (@checkboxoffice) on

इंदर कुमार द्वारा निर्देशित 'टोटल धमाल' सफल फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी फिल्म है. फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' थी. फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित नेने, रीतेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है. इसका निर्माण इंदर कुमार, अशोक ठकेरिया और अजय देवगन ने संयुक्त रूप से किया है.

Advertisement
Advertisement