scorecardresearch
 

पाइरेसी पर लगाम, कैबिनेट ने पास किया बिल, अनिल कपूर ने की PM मोदी की तारीफ

सिनेमैटोग्राफ संशोधन विधेयक का मकसद फिल्मों की पाइरेसी को रोकना है. बिल पास होने के बाद एक्टर अनिल कपूर ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी-अनिक कपूर (इंस्टाग्राम)
पीएम नरेंद्र मोदी-अनिक कपूर (इंस्टाग्राम)

Advertisement

पिछले कई सालों से सिनेमा इंडस्ट्री को पाइरेसी से जूझना पड़ रहा है. देखने में आया है कि निर्माताओं के तमाम प्रयासों के बावजूद डुप्लीकेट और थियेटर में रिकार्डेड फ़िल्में ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहती हैं. बताने की जरूरत नहीं कि इससे निर्माताओं को व्यावसायिक नुकसान उठाना पड़ता है. हाल में कई फिल्मों की पाइरेसी की शिकायतें सामने आईं. केंद्र सरकार ने सिनेमा इंडस्ट्री की बड़ी दिक्कत का हल करने की पहल की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ नरेंद्र मोदी की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सिनेमैटोग्राफ एक्ट, 1952 में संशोधन के प्रस्ताव को पास कर सिनेमैटोग्राफ संशोधन विधेयक, 2019 को मंजूरी दे दी गई है. इस बिल का मकसद फिल्मों की किसी भी अवैध तरीके से फिल्मों की पाइरेसी रोकना है. महत्वपूर्ण बिल पास होने के बाद एक्टर अनिल कपूर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.

Advertisement

एक्टर ने ट्वीट में लिखा, "प्रस्तावित संशोधन से उद्योग के राजस्व में वृद्धि होगी, रोजगार बढ़ेगा, भारत की राष्ट्रीय lP नीति के महत्वपूर्ण उद्देश्यों को पूरा किया जा सकेगा और ऑनलाइन पाइरेसी और गलत तरीके से आने वाले कंटेंट के खिलाफ राहत मिलेगी.  नरेंद्र मोदी जी और कैबिनेट को धन्यवाद.'' नरेंद्र मोदी सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए कई राहत की घोषणाएं की हैं. 

बता दें कि पिछले महीने अनिल कपूर ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. जिसकी दो तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं. कैप्शन में एक्टर ने लिखा- "आज मुझे सम्मानीय पीएम नरेंद्रम मोदी जी से मुलाकात करने का मौका मिला. मैं इस बातचीत से काफी प्रेरित हुआ. उनका विजन और करिश्मा प्रभावित करता है. मैं उनका आभारी हूं कि मुझे इस मुलाकात का अवसर दिया."

I had the opportunity to meet our h'ble Prime Minister @narendramodi Ji today & I stand humbled and inspired in the wake of our conversation. His vision and his charisma are infectious & I'm grateful for the chance to have witnessed it in person 🙏🏻

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

Advertisement

Walking for @raghavendra.rathore was a two-fold pleasure for me! I got to walk with my beautiful niece @janhvikapoor & shake a leg with my Tiger 🐅@ranveersingh ! Thank you for the honor & opportunity! 🙏‬ @lakmefashionwk 📸 @prathameshb84

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

एक इंटरव्यू में एक्टर ने पीएम संग मुलाकात का अनुभव भी शेयर किया था. उन्होंने कहा था- ''मुझे कई साल से पीएम मोदी से मिलने का इंतजार था, हालांकि ऐसा कभी हो नहीं पाया. किस्मत में लिखा था शायद इस वजह से इस बार उनका यह इंतजार खत्म हुआ. आखिरकार मोदीजी से मेरे मिलने का ख्वाब पूरा हो गया.'' इस मुलाकात को एक्टर ने प्रेरणादायक बताया.

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो 1 फरवरी को उनकी फिल्म ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' रिलीज हुई है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया है.

Advertisement
Advertisement