scorecardresearch
 

अगर ऐसा हो तो रणवीर,वरुण के साथ ये क्लासिक बनाना चाहते हैं अनिल कपूर

Advertisement
X
चलती का नाम गाड़ी का पोस्टर
चलती का नाम गाड़ी का पोस्टर

Advertisement

अनिल कपूर फिल्म चलती का नाम गाड़ी का रीमेक बनाना चाहते हैं. वो फिल्म में अनुप कुमार का रोल करना चाहते हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी इच्छा जाहिर की है. वो अपनी आने वाली फिल्म टोटल धमाल की शूटिंग के पहले प्रेरणा के लिए चलती का नाम गाड़ी देख रहे थे. तभी उन्हें इस फिल्म के रीमेक में काम करने की सोची.

उन्होंने ट्वीट किया- 'टोटल धमाल' की शूटिंग से पहले प्रेरणा लेने के लिए 'चलती का नाम गाड़ी' देख रहा हूं. क्या आप उस समय की सादगी को याद नहीं करते? अगर कोई फिल्म बनाने वाला है तो रणवीर सिंह, वरुण धवन और मैं तैयार हैं अशोक, किशोर और अनुप कुमार का किरदार निभाने के लिए.

'टोटल धमाल' की बात करें तो फिल्म में अनिल के साथ माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी हैं. फिल्म के टाइटल ट्रैक में अनिल और माधुरी साथ डांस करते नजर आएंगे. फिल्म को इंद्र कुमार, अशोक ठाकेरिया और अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement