scorecardresearch
 

मिशन इम्पासिबल-4 में नजर आएंगे अनिल कपूर

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज अभिनीत फिल्म ‘मिशन इम्पासिबल 4’ में बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X

Advertisement

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज अभिनीत फिल्म ‘मिशन इम्पासिबल 4’ में बालीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी नजर आने वाले हैं.

डैनी बॉयले की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में टीवी शो के मेजबान की भूमिका निभा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बटोर चुके कपूर फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे.

कपूर ने बताया, ‘मिशन इम्पासिबल 4’ में भूमिका निभाने के लिए मुझसे संपर्क किया गया और मैंने हामी भर दी है.’ हालांकि उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में विस्तृत विवरण नहीं दिया.

खबरों के मुताबिक अनिल कपूर इस फिल्म में खलनायक की भूमिका ने नजर आने वाले हैं. फिल्म मे मुख्य खलनायक ‘द गर्ल विथ ड्रैगन टैटू’ के अभिनेता जेरेमी रेनेर होंगे.

अनिल कपूर के अलावा इस फिल्म में जेरेमी रेनेर, पाउला पट्टन, विंग रहमेस और सिमोन पेग जैसे महत्वपूर्ण कलाकार नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement