scorecardresearch
 

अनिल कपूर के '24: सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज

अनिल कपूर के टीवी सीरियल 24 सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में बाकी कलाकारों के साथ जय सिंह राठौर का धमाल.

Advertisement
X

Advertisement

अनिल कपूर के टीवी सीरियल '24: सीजन 2' का ट्रेलर बुधवार को जारी किया गया. ट्रेलर में अनिल कपूर एक बार फिर एंटी टैरेरिस्ट स्क्वॉड के एजेंट जय सिंह राठौड़ के किरदार में एक नए और मुश्किल चैलेंज का सामना करते नजर आएंगे.

'24: सीजन 2' अपने पहले सीजन से भी ज्यादा रोमांचित नजर आ रहा है. इस सीजन के लॉन्च पर अनिल ने इस मौके पर कहा, 'हमें इस शो का दूसरा सीजन पेश करने में कुछ समय लगा. मैं फिल्मों में भी काम करता हूं, इसलिए मेरे लिए यह मुश्किल है. मुझे 'दिल धड़कने दो' और 'वेलकम बैक' भी पूरी करनी थी.साथ ही हमें काफी तैयारियां भी करनी थीं.' एक्टर ने कहा, 'स्क्रि‍प्टिंग में समय लगता है. उम्मीद है कि अगली बार इतना समय नहीं लगेगा.' टीवी के इस जाने माने टीवी शो '24' के भारतीय संस्करण का पहला सीजन भारत में 2013 में टेलिकास्ट हुआ था.

Advertisement

इस शो के तीसरे सीजन के बारे में कलर्स चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राज नायक ने कहा, 'हम पहले दूसरे संस्करण का फीडबैक देखना चाहते हैं.' इस मौके पर अनिल के अलावा उनकी एक्ट्रेस बेटी सोनम कपूर और सुपरस्टार आमिर खान मौजूद थे. '24: सीजन 2' कलर्स चैनल पर 17 जुलाई से टेलिकास्ट होने जा रहा है.

देखें ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement