फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' के सेट का नजारा तब बदल गया जब यहां पहुंच गए बॉलीवुड के दो दिग्गज. बॉलीवुड के दो सीनियर ऐक्टर अनिल कपूर और रति अग्निहोत्री यहां पहुंचे. वे वहां युवा सितारों से मिलने पहुंचे थे.
फिल्म को डेब्युटेंट डायरेक्टर जेस्मिन डी’सूजा निर्देशित कर रही है. फिल्म में सनी लियोन और तनुज लीड रोल में हैं. सेट पर मौजूद सूत्र बताते हैं कि डायरेक्टर के एक बाद कट कहने के बाद अनिल कपूर ने सनी लियोन के साथ लंबी बातचीत की जबकि रति ने जेस्मिन से बात की. जेस्मिन डायरेक्टर एंथनी डीसूजा की बीवी हैं जबकि तनुज रति अग्निहोत्री के बेटे हैं. 'वन नाइट स्टैंड' 2015 के मध्य में रिलीज होगी.