scorecardresearch
 

सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने पर अब आया 'गदर' डायरेक्टर का जवाब

गदर फिल्म के साथ ही करियर में बड़ी सफलता हासिल करने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सनी देओल के बीजेपी जॉइन करने पर अपनी राय रखी है.

Advertisement
X
सनी देओल
सनी देओल

Advertisement

मशहूर एक्टर सनी देओल ने हाल ही में बीजेपी जॉइन की है. उनके इस फैसले को लेकर बीजेपी के समर्थक काफी खुश हैं वही कई लोग ऐसे भी हैं जो सनी के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. सनी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी कई लोगों ने इस फैसले को लेकर अपनी नाखुशी दर्ज कराई है. कई लोगों के अनुसार, सनी को बीजेपी जैसी पार्टी जॉइन नहीं करनी चाहिए थी.

गदर फिल्म के साथ ही करियर में बड़ी सफलता हासिल करने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने सनी देओल के बीजेपी जॉइन करने पर अपनी राय रखी है. उन्होंने लिखा कि लोग पूछ रहे हैं कि सनी देओल ने पॉलिटिक्स क्यों जॉइन की. ये गंदा बिजनेस है और बेहद खराब है और सनी देओल बेहद साफ दिल और शरीफ इंसान हैं. पॉलिटिक्स उनके लिए नहीं है लेकिन अगर हर अच्छा इंसान यही सोचेगा तो पॉलिटिक्स कोई साफ कैसे करेगा. कोई तो चाहिए जो इस अंधेरे से मुक्ति दिलाए

Advertisement

गौरतलब है कि सनी और अनिल शर्मा ने फिल्म गदर के साथ ही इतिहास रच दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया था और इस फिल्म के साथ ही अमीषा पटेल, सनी देओल और अनिल शर्मा के करियर को नई ऊंचाईयां मिली थी. हालांकि तीनों ही सितारे गदर की सफलता फिर नहीं दोहरा पाए.

View this post on Instagram

#damini

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on

गौरतलब है कि सनी देओल ने बीजेपी प्रेसीडेंट अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि जिस तरह मेरे पिता अटल जी से जुड़े थे उसी तरीके से मैं मोदीजी का साथ देने आया हूं. मैं बीजेपी परिवार के लिए जो भी हो सकेगा वो करने की कोशिश करूंगा. मैं बातें नहीं करूंगा बल्कि अपने काम से अपनी क्षमताओं को साबित करूंगा.

Advertisement
Advertisement