scorecardresearch
 

अनिरुद्ध दवे ने 120 फुट ऊंचाई से लगाई छलांग!

टीवी स्टार ने फिल्म 'शोरगुल' की शूटिंग के दौरान नदी में छलांग लगा दी. अनिरुद्ध के अलावा 'शोरगुल' में आशुतोष राणा, जिमी शेरगिल और संजय सूरी जैसे कलाकार भी हैं.

Advertisement
X
अनिरुद्ध दवे
अनिरुद्ध दवे

Advertisement

लोकप्रिय टेलीविजन स्टार अनिरुद्ध दवे ने अपनी आगामी फिल्म 'शोरगुल' के एक सीन के लिए लखनऊ की एक नदी में 120 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई है.

अनिरुद्ध ने कहा, 'फिल्म के सीन की मांग थी कि मैं ऊंचाई से छलांग लगाऊं और गहरे पानी में जाऊं. मुझे विश्वास था कि मैं कर लूंगा और सुरक्षा इंतजामों के साथ मैंने छलांग लगाई.'

उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा कलाकार हूं, जो शत प्रतिशत में यकीन रखता हूं और अभ्यास के साथ लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं. अगर कुछ नया है तो मैं इसे सही करने के लिए अभ्यास करूंगा, इसलिए मैं ऐसा कर पाया.'

अनिरुद्ध के अलावा 'शोरगुल' में आशुतोष राणा, जिमी शेरगिल और संजय सूरी जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म के अपने किरदार के बारे में अनिरुद्ध ने कहा, 'मैं रघु के किरदार में हूं, जो फिल्म का मुख्य पात्र है और फिल्म में दर्शक मेरी मौजूदगी महसूस करेंगे.'

Advertisement

'शोरगुल' जितेंद्र तिवारी और पी. सिंह द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित है.

Advertisement
Advertisement