बिग बॉस-7 के घर से अनिता आडवाणी की विदाई हो गई. इस तरह से इस सीजन में शो से बाहर जाने वाली अनीता तीसरी कंटेस्टंट बन गई हैं. अनिता खुद को बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिवंगत राजेश खन्ना का लिव-इन पार्टनर बताती हैं.
अनिता ने कहा कि बिग बॉस के घर में तीन हफ्ते तक रहने का उनका अनुभव अच्छा रहा पर उन्हें वक्त से पहले बाहर कर दिया गया. बिग बॉस के घर से बेदखल होने के बाद अनिता ने कहा, ‘इतने कम समय में मेरा तजुर्बा अच्छा रहा. पर मेरा मानना है कि मैं कुछ और दिनों तक वहां रह सकती थी. मुझे लगता है कि मैं इसलिए बाहर हो गई क्योंकि मैं बिग बॉस के घर के अंदर की राजनीति और वहां के खेल में शामिल नहीं हो सकी.’