सोशल मीडिया कितना पावरफुल है ये सभी जानते हैं. किसी को रातोरात स्टार भी बना सकता है तो किसी की इमेज एक पल में खराब भी कर सकता है. इसके अलावा सोशल मीडिया किसी को मेंटली परेशान भी कर सकता है. ऐसी ही परेशानी का शिकार टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी हो चुकी हैं.
नच बलिए 9 में कंटेस्टेंट अनीता के पति रोहित रेड्डी ने एक किस्से का जिक्र किया. रोहित ने बताया कि कैसे एक नेगेटिव कैरेक्टर ने अनीता को मानसिक रूप से परेशान कर दिया था.
दरअसल, शो के दौरान होस्ट मनीष पॉल ने अनीता से नेगेटिव कैरेक्टर्स की तुलना में पॉजीटिव कैरेक्टर्स को मिलने वाले ज्यादा प्यार के बारे में सवाल किया था.
View this post on Instagram
Aaja gufaonnn mein aa.. this weekend #NachBaliye9 @starplus @banijayasia
Advertisement
सवाल पर अनीता के पति रोहित ने एक्ट्रेस के एक कैरेक्टर का जिक्र किया. रोहित ने बताया, "ये है मोहब्बतें शो के पहले छह महीने के दौरान अपने नेगेटिव कैरेक्टर शगुन की वजह से अनीता कई बार रोते हुए घर पहुंचीं हैं. लोग उन्हें रोजाना नेगेटिव कमेंट्स करते थे और ट्रोल भी किया करते थे. अनीता को कई बार धमकी भरे इेमेल्स भी आए हैं."
View this post on Instagram
खैर धीरे-धीरे अनीता को इन सबकी आदत हो गई. दर्शकों ने शगुन के कैरेक्टर में उन्हें काफी सराहा है. वैसे भी जब तक दर्शकों के दिल में नेगेटिव कैरेक्टर्स के लिए गुस्सा ना भरे तब तक उन्हें असफल ही माना जाता है.