छोटे पर्दे का मशहूर शो 'नागिन 3' 26 मई को खत्म हो गया है. रविवार को नागिन 3 का फिनाले एपिसोड टीवी पर दिखाया गया था, जिसमें तीसरे सीजन के साथ-साथ पहले के दो सीजन के किरदार भी नजर आए. शो के फिनाले में नागिन स्टार्स मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी, करणवीर बोहरा और अदा खान फिर से साथ दिखाई दिए थे. नागिन 3 का फिनाले कई ट्विस्ट और क्रिस्प स्टोरी लाईन से भरपूर था. शो के इतने हिट और यादगार फिनाले पर नागिन 3 सीरियल एक्टर अनीता हसनंदानी खुशी से फूली नहीं समा रहीं हैं.
शो के अंत के बाद अनीता हसनंदानी का एक बयान सामने आया है. समाचार एजेंसी IANS से बातचीत के दौरान अनीता ने नागिन के तीसरे सीजन को सीजन 2 से ज्यादा रोचक बताते हुए कहा कि सीजन 3 के अंत ने दर्शकों को एक दिलचस्प मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है. शो का ऐसा घुमावदार अंत लोगों को नए सीजन से बांधे रखेगा और साथ ही ये अंत एक नए सीजन के और भी धुआंधार होने का सबूत है. अनीता ने ये भी कहा कि उनके किरदार के लिए ऐसा अंत बहुत ही अलग और अप्रत्याशित था जो दर्शकों के लिए बहुत बड़े झटके और आश्चर्य के रूप में सामने आया.
अनीता ने खुद के अगले सीजन में होने पर उम्मीद जताते हुए कहा कि 'मुझे नहीं पता कि मैं आगे हूं या नहीं पर, नागिन सीरियल एक 'ब्रांड' है जिसे लोग देखना बेहद पसंद करते हैं. मुझे यकीन है कि इसके और भी कई सीजन्स आगे आएंगे'. अनीता ने कहा कि इस शो का हिस्सा होने पर उन्हें बहुत खुशी और गर्व है. अनीता ने आगे ये भी बताया कि वे अपनी उस जगह से वास्तव में खुश हैं जहां उन्होंने कुछ शानदार शो और भूमिकाएं की हैं.
बता दें कि, करीब एक महीने पहले कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम हैंडल ने एवेंजर्स: एंडगेम के पोस्टर को सीरियल नागीन के पात्रों के चेहरों के साथ साझा किया था, जिसमें यह संकेत दिया गया था कि शो के पिछले सीजन के किरदार फिनाले में एक साथ आएंगे जैसे हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स में इसके कई सुपरहीरोज को एक साथ दर्शाया गया था. साथ ही पोस्ट को केप्शन देते हुए लिखा था कि 'द एंडगेम वी आर एक्साइटिड अबाउट..नागिन 3'. हालांकि, टीवी शो को एक बहुत बड़ी सुपर डुपर हिट फिल्म के साथ कम्पेयर करने के कारण ये लोगों द्वारा काफी ट्रोल भी हुआ.
यहां तक कि मार्वल फैंस फिल्म के ट्विस्ट को हुबहू नागिन 3 के फिनाले में इस्तेमाल करने से बेहद नाराज नजर आए. शो के फिनाले ट्विस्ट को फिल्म के जैसा बनाने वाली बात पर अनीता ने जवाब देते हुए कहा है कि 'पुराने और नए सभी किरदारों का एक साथ आना बहुत बड़े जश्न की बात है. टीवी के स्तर पर ये एक बेमिसाल फिनाले था'.
अनीता इससे पहले 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कविकंजलि' और 'ये है मोहब्बतें' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.