एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी टीवी के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी साथ में फोटोज शेयर करते हैं. अब अनीता हसनंदानी ने अपनी और रोहित की एक बेहद खूबसूरत और रोमांटिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
इस फोटो में दोनों एक यॉट पर बैठे हैं और एक-दूसरे को किस कर रहे हैं. इस फोटो के बैकग्राउंड में आप खूबसूरत सनसेट देख सकते हैं. अनीता ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'गोवा की दूसरी साइड.'
View this post on Instagram
Another side to #Goa 🌥 #sailawaywithme. Thanks @chetanzaveri for this! 💫
वायरल हो रहा है फोटो
ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि अनीता और रोहित ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में हिस्सा लिया था. ये दोनों शो में रनर अप रहे. अब दोनों छुट्टियां मनाने के लिए गोवा गए हुए हैं.
अनीता हसनंदनी और रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर नच बलिए 9 की अपनी जर्नी के बारे में बताते हुए मेकर्स को शुक्रिया कहा था. इसके अलावा दोनों ने ये भी बताया था कि कैसे दोनों का प्यार पहले से और भी ज्यादा बढ़ गया है और इनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है.
पति पत्नी और वो: मैरिटल रेप पर मजाक कर कार्तिक आर्यन ट्रोल, लोग बोले- शर्मनाक
याद दिला दें कि अनीता हसनंदानी को सीरियल ये है मोहब्बतें में शगुन और नागिन 3 में विशाखा के किरदार को निभाने के लिए जाना जाता है. अनीता टीवी का एक जाना-माना चेहरा हैं, जिनके लाखों फैंस हैं.