scorecardresearch
 

नए साल पर अंकित त‍िवारी के घर आईं खुश‍ियां, बने बेटी के पिता

Ankit Tiwari shares first pic of daughter सिंगर अंकित त‍िवारी एक बेटी के पिता बने हैं, जिसका नाम उन्होंने आर्या रखा. बेटी संग अंकित ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है

Advertisement
X
Ankit Tiwari
Ankit Tiwari

Advertisement

तेरी गल‍ियां और सुन रहा है न तू... जैसे गाना गाने वाले सिंगर अंकित तिवारी के ल‍िए ये साल खुश‍ियां लेकर आया है. वे एक बेटी के पिता बने हैं, जिसका नाम उन्होंने आर्या रखा. बेटी संग अंकित ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बता दें कि पिछले साल ही एक निजी समारोह में पल्लवी शुक्ला के साथ अंकित ने सात फेरे लिए थे. अंकित ने अपने होमटाउन कानपुर में शादी की थी. फिल्म ‘आशिकी-2’ के गायक अंकित तिवारी घर में नए मेहमान के आने से बहुत खुश हैं.

बता दें, अंकित ने अपनी बेटी का नाम आर्या रखा है. अंकित ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने बेटी को गोद में लेते हुए उनकी जिदंगी का काफी खास पल है. अंकित ने फिल्म अलोन के लि‍ए कतरा कतरा गाना गाया था, इसके बाद उन्होंने फिल्म खामोश‍ियां के ल‍िए भीग लूं गाना गाया.

View this post on Instagram

The best gift god gave me this year is my daughter. Welcome to the world little girl. Most important thing one of the Greatest director of India @maheshfilm Sahab has named her #aryatiwari . . . #ankittiwarifc #ankittiwariconcert #ankittiwari #aryatiwari #maheshbhatt #newbornbaby #newborn #baby #newbornphotography #love #babygirl #bollywood #filmygyan #viralbhayani

Advertisement

A post shared by Ankit Tiwari (@ankittiwari) on

View this post on Instagram

The most experimented year it was 2018 for me. Looking forward to welcoming the new year 2019 with my heart and soul... Wish you all a very Happy & Healthy New Year 🎄🎂🎁

A post shared by Ankit Tiwari (@ankittiwari) on

अंकित ने पल्लवी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पल्लवी का सादापन सबसे ज्यादा पसंद हैं. वो बहुत प्यारी हैं और पहले से ही घर के सभी सदस्यों के साथ घुल-मिल गई हैं.

View this post on Instagram

"You are my today and all of my tomorrows!" #AnkitwedsPallavi

A post shared by Ankit Tiwari (@ankittiwari) on

उन्होंने कहा था कि उनके घरवालों को लव मैरिज से कोई परेशानी नहीं है. दरअसल, प्यार के मामले में उनका खुद का अनुभव उतना अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि वो इस रिश्ते से खुश हैं. हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए श्रेष्ठ ही चाहते हैं. ये मेरे जीवन में नए आयाम की शुरुआत है और वो यही कामना करते हैं कि सब बढ़िया हो.

Advertisement
Advertisement