scorecardresearch
 

फेमस सिंगर अंकित तिवारी जल्द बनेंगे दूल्हा, सामने आई शादी की डेट

फिल्म आशिकी 2 के गानों से मशहूर हुए सिंगर अंकित तिवारी फरवरी में शादी करने जा रहे हैं. खबर है कि वो पल्लवी शुक्ला से 23 फरवरी को शादी करेंगे. पल्लवी एक मकैनिकल इंजीनियर हैं और कानपुर से ही हैं.

Advertisement
X
अंकित तिवारी
अंकित तिवारी

Advertisement

फिल्म आशिकी 2 के गानों से मशहूर हुए सिंगर अंकित तिवारी इस फरवरी शादी करने जा रहे हैं. खबर है कि वो पल्लवी शुक्ला से 23 फरवरी को शादी करेंगे. मकैनिकल इंजीनियर पल्लवी बैंगलोर में जॉब करती हैं और कानपुर से हैं.

अंकित की शादी उनके परिवार वालों ने तय की है और ये एक अरेंज मैरिज है. उन्होंने पल्लवी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पल्लवी का सादापन सबसे ज्यादा पसंद हैं. वो बहुत प्यारी हैं और पहले से ही घर के सभी सदस्यों के साथ घुल-मिल गई हैं.

कोमा ने बदल दी 'आशिकी गर्ल' अनु की जिंदगी, अब दिखती हैं ऐसी

उन्होंने कहा कि उनके घरवालों को लव मैरिज से कोई परेशानी नहीं है. दरअसल प्यार के मामले में उनका खुद का अनुभव उतना अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि वो इस रिश्ते से खुश हैं. हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए श्रेष्ठ ही चाहते हैं. ये मेरे जीवन में नए आयाम की शुरुआत है और वो यही कामना करते हैं कि सब बढ़िया हो.

Advertisement

शादी की तैयारियों के बारे में बात करते हुए अंकित ने कहा कि घरवाले सारी तैयारियां कर रहे हैं. वो काफी बिजी हैं और शादी की तैयारियों में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक उन्होंने अपने हनीमून प्लान के बारे में भी ज्यादा कुछ नहीं सोचा है. 

बॉक्स ऑफिस पर प्यार की जीत, 'Aashiqui 2' ने कमाए 20.50 करोड़

काम की बात करें तो अंकित तिवारी ने फिल्म अय्यारी में म्यूजिक दिया है. कुछ समय पहले उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का गाना अपने फैन्स के लिए प्रस्तुत किया था. गाने के बोल थे 'याद है'.

Advertisement
Advertisement