'आशिकी-2' के गाने 'सुन रहा है' से सुपरहिट हुए अंकित तिवारी इस बार अपना सिंगल 'बदतमीज' लेकर आए हैं. इस गाने को उन्होंने ही गाया है और कंपोज भी किया है. मजेदार यह कि इसमें वह एक्ट्रेस सोनम चौहान के साथ इश्क फरमाते भी नजर आ रहे हैं. इस गाने को गोवा में शूट किया गया है.
'बदतमीज' के प्रमोशन के दौरान अंकित ने बताया, 'फिल्मों में आपको कैरेक्टर आधारित गीत गाने पड़ते हैं. लेकिन सिंगल्स में आपके पास पूरी आजादी रहती है. लोग मुझे रोमांटिक गानों के लिए पहचानते हैं लेकिन मैं इस इमेज से थोड़ा हटकर करना चाहता हूं.'
हालांकि वह यह कहना नहीं भूलते कि हॉलीवुड में सिंगर , एक्टर्स की अपेक्षा ज्यादा पॉपुलर हैं. आने वाले उनके प्रोजेक्ट्स की बात करें तो 'तुम बिन -2' का उन्हें बड़ी बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस फिल्म का म्यूजिक भी उन्होंने दिया है. फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी. उनके 'बदतमीज' को एक दिन में छह लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.