scorecardresearch
 

अंकित तिवारी ने सोशल मीडिया पर रेप का वीडियो अपलोड करने की धमकी दी थी: पीड़िता

सिंगर अंकित तिवारी पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अंकित के वकील द्वारा किए गए दावों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
अंकित तिवारी
अंकित तिवारी

सिंगर अंकित तिवारी पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अंकित के वकील द्वारा किए गए दावों को सिरे से खारिज कर दिया है. इतना ही नहीं इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने वाली पीड़िता ने खुलासा किया है कि अंकित ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने अपना मुंह खोला तो वह रेप वीडियो सार्वजनिक कर देगा.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पीड़िता ने बताया, 'मैं अंकित से करीब एक साल पहले अक्टूबर 2012 में दुर्गा पूजा के दौरान मिली थी. उसके वकील का ये दावा कि मैंने दो साल पहले उससे शादी की थी. यह सरासर झूठ है.' पीड़िता ने इस बात से भी इनकार किया कि उसने अंकित से तीन करोड़ रुपए ऐंठने की कोशिश की थी. उसने कहा, 'मैं अंकित से तब मिली थी जब वह स्ट्रगलर था. मैंने उसके लिए मोबाइल फोन खरीदा था और उसके टेलीफोन बिल्स भरे हैं. अगर आपने आज तक एक करोड़ रुपए भी नहीं कमाए तो आप कैसे किसी पर तीन करोड़ रुपए ऐंठने का आरोप लगा सकते हैं? मैं एक कंपनी की वीपी हूं और मुझे पैसों की जरूरत नहीं है.'

'शादी का झूठा सपना दिखाया'

पीड़िता वे बताया कि अंकित ने 4-5 मुलाकातों के बाद उसे प्रपोज किया. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि उसने मुझे लोखंडवाला की एक कॉफी शॉप में प्रपोज किया था. मैंने उसे तभी कहा था कि हमारा रिश्ता लंबा नहीं चल पाएगा क्योंकि मैं तलाकशुदा हूं और मेरी एक बेटी है. उसने तब भी मुझसे कहा था कि वह अपने परिवार को मना लेगा.'पीड़िता ने कहा कि अंकित झूठ बोल रहा है कि उसे मेरी पहली शादी के बारे में नहीं पता था. 28 वर्षीय पीड़िता ने कहा, 'अंकित ने मुझे अपनी मां से मिलवाया था लेकिन एक दोस्त की तरह. क्योंकि वह इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहता था. उसने कहा था कि एक बार वह सेलेब्रिटी बन गया तो उसके परिवार को मुझे एक्सेप्ट करना ही पड़ेगा. मुझे लगा वह अपने परिवार को अच्छे से जानता है और मैं इसलिए चुप रही.'

Advertisement

'शराब पिलाकर किया मेरा रेप'

पीड़िता ने बताया कि 21 जुलाई को अपनी बहन की बर्थडे पार्टी में उसने अंकित को भी बुलाया था. पीड़िता के मुताबिक, 'वह रात को करीब 11:30 बजे पार्टी में आया. उसने मुझे साथ में शराब पीने के लिए राजी किया और मुझे दूसरे कमरे में ले गया. कमरे में ले जाने के बाद भी उसने मुझे शराब पिलाई और उसके बाद मेरे मुंह पार हाथ रखकर उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. मेरी बहन ने उसे कमरे से बाहर आते हुए भी देखा था. 'यह सब देखकर मेरी बहन ने उसे अगले दिन घर बुलाया. अंकित ने मेरी बहन से वादा किया कि वह मुझसे शादी करेगा. लेकिन जब मैंने अंकित से इस बारे में बात की तो उसने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

पीड़िता ने बताया कि अंकित ने उस दिन सबकुछ रिकॉर्ड कर लिया था और इसी के दम पर चेतावनी देता था कि वह रेप की बात ना करे. उन्होंने कहा कि अंकित उन्हे डराता था कि अगर इसके बारे में उन्होंने बात की तो वह उस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा. पीड़िता ने कहा,'बदनामी के डर से मैं चुप हो गई और इस रिश्ते को आगे बढ़ाया. जब भी अंकित को सेक्स करना होता था तो वह अपने साथ वही वीडियो क्लिप ले आता था'.

Advertisement

'अंकित के मैनेजर ने भी मुझे थप्पड़ मारा'

अंकित तिवारी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने अंकित के घरवालों से बात करने का फैसला लिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अंकित के मैनेजर अंकुर ने उसे थप्पड़ मारा और घर से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया. अंकुर अंकित का भाई है. पीड़िता ने बताया कि अंकित ने अगले दिन इसके लिए उससे माफी मांगी और दोनों की बातचीत फिर से शुरू हो गई. लेकिन जब अंकुर को इस बारे में भनक पड़ी तो वह पीड़िता को धमकी देने पहुंच गया. चाकू की नोंक पर अंकुर ने पीड़िता को धमकी दी कि वह उसके भाई की जिंदगी से चली जाए.

'मुझसे शादी करने की तैयारी शुरू की, दूसरी तरफ किसी और से सगाई करना चाहता था'

पीड़िता ने आरोप लगाया कि कई अवॉर्ड्स मिलने के बाद अंकित का बर्ताव बदल गया. उन्होंने बताया कि अंकित के साथ उनकी शादी की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं. यहां तक कि अंकित के सिग्नेचर भी ले लिए थे. बस डॉक्यूमेंट जमा करने की देर थी जब अंकित ने बताया कि उसकी शादी किसी और से हो रही है. इसके बाद पीड़िता जब अंकित के घरवालों से मिली तो फिर से बहस शुरू हो गई और अंकुर ने उसे एक बार फिर थप्पड़ मारा. तंग आकर पीड़िता ने अंकित तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया.

Advertisement
Advertisement