scorecardresearch
 

सुशांत की मौत के बाद ट्रोल्स के निशाने पर अंकिता के बॉयफ्रेंड, ऐसे पाया छुटकारा

सुशांत पिछले काफी वक्त से डिप्रेशन में थे ये तो सभी जानते हैं लेकिन पुलिस लगातार ये जानने की कोशिश कर रही है कि उनके डिप्रेशन की आखिर वजह क्या थी.

Advertisement
X
विक्की जैन
विक्की जैन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इंडस्ट्री में काफी कुछ नया हो रहा है. एक तरफ जहां नेपोटिज्म और भेदभाव को लेकर लोगों ने खुलकर बोलना शुरू कर दिया है वहीं बाकी सेक्टर्स में भी आउटसाइडर्स के साथ भेदभाव करने वालों को लोगों ने सोशल मीडिया पर घेरना शुरू कर दिया है.

सुशांत पिछले काफी वक्त से डिप्रेशन में थे ये सभी जानते हैं लेकिन पुलिस लगातार ये जानने की कोशिश कर रही है कि उनके डिप्रेशन की आखिर वजह क्या थी. सुशांत की मौत के बाद से ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे चर्चा में रही हैं. अंकिता न सिर्फ मुंबई में सुशांत के घर गईं बल्कि वह पटना में भी एक्टर के घर जाकर आई थीं.

View this post on Instagram

Here is the official look of Actress Ankita Lokhande as Jhalkari Bai in her debut film- Manikarnika. A woman soldier in Rani Laxmibai’s army, Jhalkari Bai eventually rose to the position of an advisor to the Queen. #KanganaRanaut @Jisshusengupta @anky1912 @DirKrish @shariqpatel @ZeeStudios_ @KamalJain_TheKJ #Manikarnika

Advertisement

A post shared by Vicky Jain (@jainvick) on

हाल ही में इस बात पर गौर किया गया कि अंकिता लोखंडे के वर्तमान बॉयफ्रेंड विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट्स का सेक्शन लिमिटेड कर दिया है. दरअसल विक्की सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय नहीं रहते हैं लेकिन सुशांत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट बॉक्स में उन्हें काफी भला बुरा कह रहे थे.

राजकुमार राव की क्राइम ड्रामा ओमेर्टा की डिजिटल रिलीज, इस दिन प्रीमियर

करण पटेल को ऑफर हुआ था नागिन 5, इस वजह से एकता कपूर ने किया रिजेक्ट

बड़े नामों से पूछताछ जारी

इनमें से कई कमेंट्स में यूजर्स ने विक्की को अंकिता से दूर रहने और उन्हें डिजर्व नहीं करने की बातें कही थीं. हालांकि उनके खुद के यूजर्स ने ऐसे कमेंट्स की तरफ ध्यान नहीं देने की अपील की. बात करें सुशांत के निधन की तो जांच संजय लीला भंसाली और YRF जैसे बड़े नामों तक पहुंच चुकी है.

Advertisement
Advertisement