scorecardresearch
 

डेब्यू फिल्म मणिकर्णिका में ऐसा होगा अंकिता लोखंडे का लुक, देखें PHOTO

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अंकिता लोखंडे का पहला लुक सामने आया है.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

Advertisement

टीवी की फेवरेट बहू अंकिता लोखंडे जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. कुछ दिन पहले कंगना का लुक सामने आया था. अब फिल्म में अहम किरदार निभा रही अंकिता का लुक जारी हुआ है.

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर की है. जिसमें वह अपने को-एक्टर वैभव तत्ववादी के साथ नजर आ रही हैं.  इसे फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- झलकारी बाई मॉर्डन मैन के दिल तक पहुंचने का रास्ता जानती है.

रानी लक्ष्मीबाई बनीं कंगना रनौत का दिखा ऐसा अंदाज, देखें PHOTOS

jhalkari bai definitely knows the way to even a modern man’s heart ! #Manikarnika @vaibhav.tatwawaadi #ItsBlurForAReason#jhalkaribai

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

इससे पहले उन्होंने फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी. बता दें, कंगना रनौत स्टारर फिल्म मणिकर्णिका में कंगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में देखेंगी. जबकि रानी लक्ष्मी बाई की राजदार झलकारी बाई का रोल अंकिता निभाएंगी. इस फिल्म को बड़े स्तर पर शूट किया जा रहा है. युद्ध के दृश्यों को काफी शानदार तरीके से फिल्माने की कोशिश की गई है.

Advertisement

मणिकर्णिका के सेट से तस्वीरें LEAK, मिलें रानी लक्ष्मीबाई कंगना से

अपने किरदार के बारे में बातचीत करते हुए अंकिता ने कहा था कि, मैंने झलकारी बाई के बारे में कभी नहीं सुना, लेकिन वो भारत के इतिहास में काफी बड़ी योद्धा रही हैं। ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं पर्दे पर उनकी भूमिका अदा करने वाली हैं.

बता दें, 'मणिकर्णिका' की कहानी बाहुबली के लेखक केवी विजयेंद्र ने लिखी है. उन्होंने बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में लिखी हैं. इस फिल्म को क्रिश डायरेक्ट कर रहे हैं. यह 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होनी है.

Advertisement
Advertisement