टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की बॉलीवुड में एंट्री करने की खबरें खूब चर्चा में हैं.
खबर है कि अंकिता लोखंडे जल्द बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं जिसके चलते वह इनदिनों स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त हैं. हालांकि फिलहाल अंकिता की आरे से इस बारे में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. कुछ दिन पहले ही यह खबर थी कि इंडस्ट्री में अंकिता का करियर हिचकोले खाता नजर आ रहा है लेकिन अंकिता ने इन बातों को गलत बताते हुए कहा था कि वह पांव में फ्रैक्चर के चलते रेस्ट पर हैं और स्क्रिप्ट्स भी पढ़ रही हैं.
अंकिता के बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ने भी टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में एंट्री की थी और अब खबरों की मानें तो अब अंकिता भी अपने एक्टर बॉयफ्रेंड के नक्शे कदमों पर चलने के लिए तैयार हैं. खैर बॉलीवुड में अंकिता की एंट्री का उनके फैन्स को इंतजार रहेगा.