हाल ही में मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी में नजर आई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन को किस करते नजर आ रही हैं. कपल की वायरल वीडियो में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. वीडियो नागिन एक्टर अर्जुन बिजलानी ने शूट किया है.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, हाल ही में अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ एक शादी अटेंड करने पहुंची थीं. शादी में उन्होंने खूब एन्जॉय किया. दोनों ने डांस भी किया. वीडियो में कपल ढोल की बीट पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान अंकिता ने विक्की को गले लगाया और लिपकिस किया. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो...
View this post on Instagram
Advertisement
@lokhandeankita dancing with boyfriend Vicky at a wedding #ankitalokhande #vickyjain #arjunbijlani
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता रहता है. अंकिता की बर्थडे बैश में विक्की जैन शामिल थे. दोनों कई वैकेशन पर भी जा चुके है. लेकिन अंकिता और विक्की ने अपने रिश्ते को हमेशा दोस्ती का नाम दिया है. एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, अंकिता और विक्की के जल्द ही शादी करने की खबरें भी हैं. विक्की जैन से पहले अंकिता एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ लंबे वक्त रिलेशनशिप में रही थीं. लेकिन दोनों के बीच किसी वजह से दरार आ गई और दोनों अलग हो गए.
वर्क फ्रंट पर अंकिता लोखंडे ने फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी से बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में वो झलकरी बाई के किरदार में नजर आई हैं. फिल्म में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थी. मणिकर्णिका को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. बता दें कि अंकिता को जीटीवी के शो 'पवित्र रिश्ता' से बहुत पॉपुलैरिटी हासिल हुई. उन्हें घर-घर में पहचान मिली. इसके अलावा वो एक थी नायिका और शो झलक दिखलाजा में भी नजर आ चुकी हैं.