scorecardresearch
 

अंकिता ने सुशांत के लिए जलाया दिया, कहा- तुम जहां भी हो, खुश रहो

अंकिता ने कई दिनों बाद एक बार फिर सुशांत के लिए पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, उम्मीदें, प्रार्थना और शक्ति. हमेशा मुस्कुराते रहो, तुम जहां पर भी हो.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अब भी कई फैंस से लेकर उनके करीबी लोग इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने उनकी मौत के काफी दिनों बाद तक सकते में थी और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी किसी तरह की गतिविधि देखने को नहीं मिली थी. उन्होंने सुशांत की मौत के एक महीने पूरे होने पर एक दीये की फोटो शेयर की थी और सुशांत के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हें भगवान का बेटा बताया था. अंकिता ने एक बार फिर सुशांत की याद में एक पोस्ट शेयर किया है.

अंकिता का ये पोस्ट भी सुशांत के लिए डेडिकेटेड है. इस तस्वीर में भी एक दीये को देखा जा सकता है. उन्होंने ये पोस्ट सुशांत की मौत के एक महीने और 7 दिनों बाद पोस्ट किया है. अंकिता ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, उम्मीदें, प्रार्थना और शक्ति. हमेशा मुस्कुराते रहो, तुम जहां पर भी हो. अंकिता के इस पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री की उनकी कई दोस्तों ने कमेंट किया है और उनकी हिम्मत बढ़ाई है. इनमें युविका चौधरी, आशा नेगी, रश्मि देसाई, अपर्णा दीक्षित जैसे सितारे शामिल है.

Advertisement

View this post on Instagram

HOPE,PRAYERS AND STRENGTH !!! Keep smiling wherever you are😊

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

सुशांत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड में मचा है बवाल

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी और इस घटना ने उनके करीबियों के साथ ही साथ उनके फैंस को भी हैरान कर दिया था. पुलिस की जांच में सुशांत की मौत को सुसाइड बताया गया है लेकिन कई फैंस और कुछ सितारे उनके केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सुशांत के निधन के बाद से इंडस्ट्री में इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स की बहस तीखी हो गई है और इंडस्ट्री के कई सितारों के बीच ट्विटर वॉर देखने को भी मिला है. वही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

Advertisement
Advertisement