scorecardresearch
 

सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस शर्त पर 'मूवी' करने को तैयार हैं अंकिता लोखंडे

Ankita Lokhande Opens Up on Working with Sushant Singh Rajput अंकिता लोखंडे ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करने को लेकर बयान दिया.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

Advertisement

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और फिल्म है मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी. अंकिता जमकर फिल्म का प्रमोशन भी कर रही हैं. इसमें वो 'झलकारी बाई' का किरदार निभा रही हैं. ये फिक्म इसी हफ्ते 25 जनवरी को रिलीज होगी. कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई की मुख्य भूमिका में हैं. प्रमोशन के दौरान अंकिता ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के को लेकर बयान दिया.

जब अंकिता से पूछा गया कि क्या वो सुशांत के साथ काम करना चाहेंगी. एक्ट्रेस ने कहा, "एक एक्टर तौर पर मेरे पास कोई च्वॉइस नहीं है. अगर स्क्रीप्ट अच्छी है तो मैं उनके साथ जरूर काम करूंगी." अंकिता ने टीवी के बाद बॉलीवुड में काम करने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ''मेरे लिए सिर्फ एक चीज बदली है वो है कैमरा. बाकी समय एक जैसा है."

Advertisement

"हार्डवर्क तो शायद टीवी पर ज्यादा था. वहां हमें बिना किसी टाइम लिमिट के शूट करना पड़ता था. मैंने हफ्तेभर लगातार 128 घंटे टीवी के लिए काम किया है. फिल्मों में सिर्फ 12 घंटे की शिफ्ट होती है. तैयारी के लिए पूरा टाइम मिलता है.''

सुशांत और अंकिता जीटीवी के फेमस शो पवित्र रिश्ता में साथ नजर आए थे. दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में भी रहे हैं.

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

View this post on Instagram

Today at #danceplus4 for #manikarnikapromotions @manikarnikafilm #jhalkaribai 😊thanku @remodsouza for having me there and @bucyskylake0090 @mohanshakti and @dharmesh0011 awesome meeting u after a long time 😁😁😁 and @raghavjuyal lovely chatting with u ✌️✌️

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

View this post on Instagram

Today at #danceplus4 for #manikarnikapromotions @manikarnikafilm #jhalkaribai 😊thanku @remodsouza for having me there and @bucyskylake0090 @mohanshakti and @dharmesh0011 awesome meeting u after a long time 😁😁😁 and @raghavjuyal lovely chatting with u ✌️✌️

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

View this post on Instagram

Advertisement

I love u sooo much ❤️ #Repost @a_s_h_i_t_a with @repostsaveapp · · · Seeing your childhood dream come true brings butterflies in your stomach and when this happens nothing feels tiring then let it be the interview's, promotions, radio shows or whatever... just 7 days to go... the moment you waited for so long is just gonna arrive... fasten your seatbelts @lokhandeankita cause this journey is not gonna be short... be ready to rule the theaters holding the sword of JHALKARI BAI and the shield of your PASSION... all the best JHALKARI BAI... may you achieve all that you have ever dreamt of... don't fear your family always got your back... MANIKARNIKA coming soon... 25th JANUARY, 2019 #ankitalokhande#Manikarnika#jhalkaribai#25thjanuary

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

इससे पहले टीवी में काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा था, "मैंने मेरी लाइफ के 6 साल टीवी को दिए हैं. लोग मुझे अंकिता से पवित्र रिश्ता की अर्चना के रूप में ज्यादा जानते हैं. मैं टीवी के लिए काम करना बंद नहीं करूंगी."

बता दें कि सुशांत और अंकिता के शादी करने की भी चर्चाएं थीं. लेकिन बाद में किसी वजह से दोनों में ब्रेकअप हो गया. इन दिनों अंकिता बिजनेसमैन विकी जैन के साथ रिलेशलनशिप में बताई जा रही हैं.  

Advertisement
Advertisement