scorecardresearch
 

कंगना को मिला अंकिता का सपोर्ट, कहा - 'अपनी रानी की रक्षा कर रही हूं'

Ankita Lokhande supports kangana ranaut amidst manikarnika controversy अंकिता ने इस विवाद के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मुझे इस विवाद पर प्रतिक्रिया देने की ज़रुरत है. हम सभी ने इस फिल्म के लिए मेहनत की है. कभी-कभी हमारी मनमर्जी के मुताबिक नतीजे नहीं आते हैं

Advertisement
X
कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे
कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे

Advertisement

कंगना की फिल्म मणिकर्णिका भले रिलीज हो गई हो लेकिन उनकी फिल्म से विवादों का साया अभी तक नहीं थमा है. फिल्म के डायरेक्टर कृष ने कंगना पर क्रेडिट लेने के आरोप लगाए. इसके बाद पूजा भट्ट ने भी कृष को सपोर्ट किया. कंगना की दखलअंदाजी के चलते सोनू सूद फिल्म से बाहर हो गए. इसके अलावा राइटर अपूर्व असरानी ने भी कंगना पर गंभीर आरोप लगाए. फिल्म में काशीबाई का रोल निभाने वाली मिष्ठी चक्रवर्ती ने भी कंगना पर उनके सीन्स को काटने के आरोप लगाए. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अंकिता लोखंडे ने कंगना को सपोर्ट किया है.

अंकिता ने इस विवाद के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मुझे इस विवाद पर प्रतिक्रिया देने की ज़रुरत है. हम सभी ने इस फिल्म के लिए मेहनत की है. कभी-कभी हमारी मनमर्जी के मुताबिक नतीजे नहीं आते हैं और मैं ये इसलिए नहीं कह रही क्योंकि मुझे अपने रोल के लिए तारीफें मिल रही हैं. लेकिन अगर ये मेरे साथ भी हुआ होता तो मैं इसे सकारात्मक रुप में ही लेती. एक एक्टर के तौर पर मैं समझ सकती हूं कि उन लोगों के बीच कुछ दुविधाएं रही होंगी लेकिन मैं चीजों को हमेशा पॉजिटिव नजरिए से देखने की कोशिश करती हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

I was mesmerized by the audience reaction at the special screening of #Manikarnika at #BombayStockExchange with @team_kangana_ranaut. This motivates me to work better and harder. Thank you for your love and support.

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

View this post on Instagram

She was on journey that required her to be fierce⚔️ 🇮🇳 har har Mahadev 🔱. Outfit by one and only my very dear friend @anusoru ❤️

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

View this post on Instagram

#harharmahadev #manikarnikapromotions #jhalkaribai #manikarnikaon25thjanuary2019

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

View this post on Instagram

These 10 years have been very special part of my life. From playing Archana in #PavitraRishta to playing #JhalkariBai in #Manikarnika, it was a great experience. I want to thank everybody who has been a part of this journey. Looking forward to many more memorable decades to come. #10yearchallenge

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे मणिकर्णिका बेहद पसंद आई और मुझे कंगना की पर्सनैलिटी भी काफी पसंद है. मेरे ज्यादातर शॉट्स को उन्होंने ही डायरेक्ट किया है. कंगना के लिए मेरे दिल में काफी सम्मान है. मुझे लगता है कि मैं झलकारी बाई बन चुकी हूं और मैं अपनी रानी लक्ष्मीबाई को गार्ड करने की कोशिश कर रही हूं. उन्होंने अपने आपको साबित किया है. मैं असल जिंदगी में भी फिल्म के केरेक्टर को निभा रही हूं. मैं दरअसल अपनी रानी को सुरक्षा प्रदान कर रही हूं.' इससे पहले अंकिता ने ये भी कहा था कि उनके किसी भी सीन को एडिट नहीं किया गया है और न ही उनके किसी सीन को फिल्म से हटाया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement