scorecardresearch
 

सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हुईं अंकिता, एक्ट्रेस ने बताया

अंकिता लोखंडे ने बताया वे आखिर क्यों सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई थीं. उन्होंने कहा वे सुशांत सिंह राजपूत को उन हालातों में देख नहीं पाती.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस काफी पेचीदा होता जा रहा है. सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी और कई गंभीर आरोप लगाए थे. सुशांत के पिता की इस एफआईआर के मुताबिक, रिया ने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया है. उनकी इस एफआईआर के बाद सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था और उन्होंने लिखा था कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है.

अंकिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सुशांत से जुड़ी कई बातें भी शेयर की थीं. अंकिता ने ये भी कहा कि वे आखिर क्यों सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई थीं. अंकिता ने बताया कि वे सुशांत को उन हालातों में देख नहीं पाती. अंकिता ने कहा, एक रिपोर्टर ने मुझे कॉल किया था और कहा था कि अंकिता सुशांत ने सुसाइड कर लिया है और मेरे पैरों तले जमीं खिसक गई थी. मुझे ऐसा लगा जैसे मै खत्म हो चुकी हूं. मैंने फैसला किया था कि मैं उसके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाऊंगी क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं सुशांत को उन हालातों में देखती तो मैं उस दृश्य को भुला नहीं पाती.

Advertisement

View this post on Instagram

CHILD Of GOD 😇

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

पैसों से नहीं था सुशांत को खास लगाव: अंकिता

अंकिता ने इसके अलावा ये भी बताया था कि आखिर वे अपने फैंस से सोशल मीडिया पर इतना कनेक्टेड क्यों रहते थे. इस पर बात करते हुए अंकिता ने कहा था- 'वो कहता था कि मुझे मेरा समय फैंस को देना होगा. मेरे पास कोई गॉडफादर नहीं है. ये ही लोग हैं जो मुझे बनाकर रखेंगे. अगर मैं एक भी बार असफल हुआ तो मेरे पास कोई दूसरा चांस नहीं है वापस ऊपर आने का. क्योंकि हमारे पास कोई नहीं है.

अंकिता ने आगे कहा, क्योंकि आर्टिस्ट ऐसे ही होते हैं कि अगर तालियां न बजे तो वो अधूरापन महसूस करता है. वो भी उन्हीं आर्टिस्ट में से एक था. उसको ये जानना होता था कि मैं अगर कोई काम कर रहा हूं तो क्या दर्शक उससे कनेक्ट कर पा रहे हैं. उसके लिए ये सब महत्व रखता था. उसे पैसों से भी खास लगाव नहीं था. उसे अपने आर्ट से लगाव था.'

Advertisement
Advertisement