scorecardresearch
 

अंकिता का वर्कआउट वीडियो देखकर बोलीं आरती सिंह, मैंने कुछ नहीं सीखा

अंकिता के वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह ने भी इस पर कमेंट किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए आरती ने लिखा- मैं कुछ भी नहीं सीख पाई अंकिता लोखंडे.

Advertisement
X
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

Advertisement

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती हैं. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. अंकिता के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. अंकिता ने ये वीडियो फास्ट फॉरवर्ड करके डाला है. वीडियो में वो जल्दी- जल्दी सबकुछ करती नजर आ रही हैं.

वीडियो शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- स्पीड तो देखो. क्या बात है क्या बात है. #workoutroutine

अंकिता के वीडियो पर आरती का कमेंट

अंकिता के वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह ने भी इस पर कमेंट किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए आरती ने लिखा- मैं कुछ भी नहीं सीख पाई अंकिता लोखंडे. मालूम हो कि अंकिता और आरती सिंह स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री है.

Advertisement

अभिषेक-ऐश्वर्या में नोक-झोंक के बाद पहले कौन बोलता है Sorry? ये है जवाब

जूही चतुर्वेदी की कहानि‍यों पर शूजित सरकार का डायरेक्शन, दे चुके हैं कई हिट्स

View this post on Instagram

Look at the speed 😜😜😜 Kya baat kya baat kya baat 🤣 #workoutroutine

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

वर्क फ्रंट पर अंकिता को टीवी शो पवित्र रिश्ता से पहचान मिली थी. इस शो में वो अर्चना के कैरेक्टर में थीं. अब अंकिता ने फिल्मी दुनिया की तरफ कदम रख दिया है. उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म मण‍िकर्ण‍िका से डेब्यू किया. इस फिल्म में अंकिता को स्क्रीन स्पेस ज्यादा नहीं मिल पाया. उन्होंने इसमें झलकारी बाई का किरदार निभाया था. इसके बाद अंकिता लोखंडे को फिल्म बागी 3 में देखा गया था. इसमें उन्होंने रितेश देशमुख की पत्नी का रोल प्ले किया था.

पर्सनल लाइफ में अंकिता विक्की जैन संग रिलेशनशिप में हैं. उनका अफेयर काफी समय से चर्चा में बना हुआ हैं. दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. विक्की से पहले अंकिता का नाम उनके को-स्टार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग जुड़ चुका है. लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Advertisement
Advertisement