सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने ताबड़तोड़ कमाई की है और अब एक बार फिर से सलमान इस फिल्म के राइटर 'के वी विजयेंद्र प्रसाद' के साथ अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं.
अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक, विजयेंद्र प्रसाद ने सलमान खान को एक नई स्क्रिप्ट सुनाई है जिसे लेकर सलमान काफी उत्साहित हैं और जल्द ही उस फिल्म के लिए भी काम करने वाले हैं. विजयेंद्र ने कहा, 'सलमान ने स्क्रिप्ट को पसंद किया है, यह दूसरी 'बजरंगी भाईजान' हो सकती है, सलमान को इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की तलाश है और कबीर खान इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे. यह फिल्म भी मानवता को फिल्म 'बजरंगी भाईजान ' की तरह दर्शाएगी.'
विजयेंद्र प्रसाद की स्क्रिप्ट्स के लिए वरुण धवन और रितेश देशमुख जैसे कलाकार भी तैयार हैं, उसके लिए विजयेंद्र कहते हैं, 'बहुत अच्छी बात है, बॉलीवुड ने मेरी स्क्रिप्ट्स का स्वागत किया है, मैं 40-50 स्क्रिप्ट्स के साथ तैयार हूं.'