CAIT (कन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने 3 जनवरी को सलमान खान को उनके शॉपिंग पोर्टल के नाम से 'खान मार्केट' को हटाने के लिए कहा है. उन्होंने ऐसा राजधानी की सबसे जानी मानी रिटेल मार्केट खान मार्केट की ब्रांड के नाम को बचाने के लिए किया है.
दिल्ली में स्थित खान मार्केट देश की सबसे महंगी रिटेल मार्केट के तौर पर जानी जाती है. इस मार्केट की स्थापना सन 1951 में हुई थी. CAIT ने सलमान खान को खत लिखकर उनके वेब शॉपिंग पोर्टल khanmarketonline.com में से खान मार्केट का नाम हटाने को कहा है. सलमान ने अपने जन्मदिन 27 दिसंबर के मौके पर अपने इस शॉपिंग पोर्टल की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की थी. सलमान ने ट्विटर पर फैन्स को जन्मदिन की बधाई के लिए शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें रिटर्न गिफ्ट के तौर पर अपने इस नए वेब पोर्टल के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा, जन्मदिन की बधाईंयों के लिए शुक्रिया और यह रहा आपनका रिटर्न गिफ्ट.
Thank u for ur bday wishes . Means a lot to me . Aur
yeh raha aapka return gift https://t.co/VppaFKq7d7
— Salman Khan
(@BeingSalmanKhan) December 27,
2015
सलमान खान ने ट्विटर के अलावा अपने इस नए पोर्टल की जानकारी को तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने इस मामले को लेकर पहले कहा था, हमें सलमान के पोर्टल के नाम पर आपत्ति है, क्योंकि खान मार्केट न केवल देश बल्कि विदेश में भी अपनी पहचान रखने वाली जगह है. यह पोर्टल हमारे बाजार के नाम का दुरुपयोग करता है. इसलिए यह ट्रेडमार्क उल्लंघन का मामला है. संजीव ने यह भी कहा कि खान मार्केट एक वैश्विक ब्रांड है. दनिया भर के लोग इसे इसी नाम से जानते हैं. सलमान खान को इस बाजार का नाम अपने पोर्टल के लिए इस्तेमाल से पहले हमें विश्वास में लेना चाहिए था.