डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में बाजीराव का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ने पेशवा बाजीराव की जन्मतिथि पर फिल्म का एक पोस्टर लॉन्च किया.
रणवीर ने ट्विटर पर लिखा कि आज बाजीराव पेशवा की 315वीं जन्म तिथि है. दुनिया को उनकी प्रेम कहानी बताने वालों में मेरा नाम जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है.
It's Peshwa Bajiraos 315th birth anniversary today. Such an honour to be a part of the telling of His love-story .... #HappyBirthdayBajirao
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) August 18, 2015
B A J I R A O pic.twitter.com/E9fljnOsW4
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) August 18, 2015
माना जाता है पेशवा बाजीराव का जन्म 18 अगस्त 1700 में खारगांव जिले में हुआ था. फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में बाजीराव के किरदार में रणवीर सिंह, मस्तानी के किरदार में दीपिका पादुकोण और काशीबाई का रोल करती हुई प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी. फिल्म 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.